राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सराय ख्वाजा
मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 25 मई: हरियाणा राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड फरीदाबाद के सौजन्य से मनाए जा रहे विश्व पर्यावरण दिवस पखवाडे के अवसर पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सराय ख्वाजा की जूनियर रैडक्रास व सैंट जान एंबुलैंस बिग्रेड ने प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता, जूनियर रैडक्रास व सैंट जान एंबुलैंस बिग्रेड प्रभारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने युवाओं को बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मनाए जा रहे पखवाडे में प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल भी ना करें, प्लास्टिक के डिस्पोजेबल गिलास, कप, प्लेट एवम अन्य सामान दिनोदिन प्रदूषण में खतरनाक तरीके से बढोतरी कर रहा है।
इसलिए यह आवश्यक है कि हम सभी प्लास्टिक के उपयोग को सिरे से खारिज कर पर्यावरण को सुरक्षित बनाएं। इसके बदले में हम अपने जन्मदिन, पारिवारिक खुशी, माता-पिता की शादी की वर्षगांठ तथा अन्य श्ुाभ उत्सवों पर पौधारोपण करें। इससे वातावरण शुद्ध होगा, विषैली व प्रदूषक गैसों तथा धूल के कण हमारे लिए खतरा नही बन पाएंगी, अधिक पेड़ लगाने से जैव-विविधता और वन क्षेत्र बढेगा तथा इस से प्राकृतिक संतुलन बना रहेगा। ग्लोबल वार्मिग तथा प्राकृतिक आपदाएं बेअसर हो जाएंगी।
इस मौके पर विशेष रुप से उपस्थित हरियाणा राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड फरीदाबाद के अधीक्षण अभियन्ता राजेन्द्र कुमार ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी से कहा कि वे पास की दूरी, आस-पास बाजार, विद्यालय व कालेेज जाने के लिए स्कूटी, बाईक की अपेक्षा पैदल ही जाएँ, अधिकाधिक साईकिल का उपयोग करें। ताकि ऊर्जा की बचत हो, ऊर्जा की बचत का सीधा सा अर्थ है कि हम पर्यावरण को बचा रहे हैं।
प्राचार्या नीलम कौशिक, रेणु शर्मा, वन्दना सूरी और रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने युवाओं व छात्रों को अपने घर, आगंन में एक-एक पौधा अवश्य लगाने के लिए प्रेरित किया। रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने सभी बच्चों एवं सभी का पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक करने एवम् जागरूक होने के लिए आभार व्यक्त किया।