Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मानव रचना करेगा आज से शहर को राममय, मोरारी बापू करेंगे श्रीराम कथा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 मई: शहर में मोरारी बापू द्वारा श्रीराम कथा शुरू होने जा रही है। 26 मई को कथा शाम 4.30 से 7.00 बजे तक होगी, वहीं 27 मई से मोरारी बापू सुबह 9.30 से दोपहर 01.00 बजे तक कथा करेंगे। श्रीराम कथा 3 जून को संपन्न होगी।
मानव रचना शैक्षणिक संस्थान द्वारा करवाई जा रही इस कथा की जानकारी पत्रकारों को देते हुए संस्थान के अध्यक्ष डॉ० प्रशांत भल्ला और वी.पी. डॉ० अमित भल्ला ने बताया कि श्रीराम कथा को लेकर उन्हें सभी संस्थानों से सहयोग मिला हैं जिसके लिए वे उनके आभारी हैं। उन्होंने सभी आरडब्ल्यूए, रोड से टी ऑर्गनाइजेशन, वोलंटियर्स, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशनए, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं समेत सभी का धन्यवाद किया।
पंडाल की सुरक्षा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया किए सुरक्षा को लेकर कथा स्थल पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं और उसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। चिकित्सा के लिए कथा स्थल पर डिस्पेंसरी बनाई गई है, साथ ही सभी धर्मशालाओं के बाहर एंबुलेंस का भी इंतजाम किया गया है।
वहीं डॉ०प्रशांत भल्ला ने पत्रकारों को बताया किए रोजाना कथा में 15 हजार से ज्यादा रामभक्तों के आने की उम्मीद है। भक्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी का रहने, खाने-पीने और उनके लिए आने-जाने के लिए नि:शुल्क बसों की पूरी व्यवस्था की गई है।
इस प्रेस कांफ्रेंस में परफेक्ट बेक इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एच.के. बतरा, बी.के. सिंगला, आर.के. बंसल, राजकुमार अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।
27 मई को कवि सम्मेलन का आयोजन:-
भक्त 27 मई की शाम को 5.30 से 7.30 बजे तक होने वाले कवि सम्मेलन में भी आमंत्रित हैं। कवि सम्मेलन देश के प्रसिद्ध कवियों प्रो० वसीम बरेलवी, परवाज, नईम अख्तर, तारिफ कंवर, मुमताज नसीम, पंकज पलाश, निवेश साहू, अशोक पंकज, राज कौशिक द्वारा किया जा रहा है।



Related posts

जनचेतना संघ द्वारा Housing Board, सेक्टर-29 में किया गया ध्वजारोहण

Metro Plus

Manav Rachna खेल अकादमी द्वारा आयोजित टैलेंट हंट में 600 खिलाडिय़ों ने लिया हिस्सा

Metro Plus

स्थानीय विधायक मस्त आम जनता त्रस्त: धर्मबीर भड़ाना

Metro Plus