Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Dynasty International स्कूल के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में पाई शानदार सफलता

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 मई: शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले डायनेस्टी इंटरनेशनल विद्यालय का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के छात्रों ने अपने शानदार प्रदर्शन से विद्यालय की गरिमा में चार-चांद लगा दिए।
छात्रों का विषयवार परिणाम इस प्रकार रहा:
अर्थशास्त्र में पूर्णिमा कंसल और सिफ्टी स्याली ने 100 अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में पूर्णिमा कंसल ने 97 प्र्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नॉन-मेडिकल में चंचल प्रजापति ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सलोनी मेहंदीरत्ता ने मेडिकल में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया। 365 छात्रों ने डिस्टीन्कंशन प्राप्त की।
विषयवार छात्रों का अधिकतम अंक प्राप्ति परिणाम इस प्रकार रहा:
अंग्रेजी में 95 अंक, गणित में 97 अंक, भौतिक विज्ञान में 95 अंक, रसायन विज्ञान में 95 अंक, जीव विज्ञान में 90 अंक, शारीरिक शिक्षा में 99 अंक, अकाउंटस में 95 अंक, विजनेस स्ट्डीस में 96 अंक प्राप्त किए।
इस शानदार सफलता पर विद्यालय की प्रधानाचार्या बिमला वर्मा ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छात्रों की सराहना करते हुए इसे छात्रों तथा अध्यापकों के परिश्रम का परिणाम बताया। उन्होंने छात्रों तथा अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।

Dynasty international School, Sec-28, Faridabad celebrated outstanding success in class XII 2018 results, marking yet another year of excellent academics and personal achievements for students at the school, with an overall pass rate of 100%, Poornima Consul has topped  the school by scoring 97% in Commerce Stream and 100 marks in Economics along with Sifty Syali who also scored 100 marks.

In Non Medical Chanchal Prajapati Topped by scoring 94 % and in Medical Stream Saloni Mehendiratta  scored 93% and made the school proud. 365 students got distinction in various subjects.

Our shining stars have made us feel honoured by remarkable results in various subjects enlisted below:

Economics 100, Physical Education 99, Maths 97, Business Studies 96, Accounts 95, Physics 95, Chemistry 95, English and Biology 90.

Principal, Mrs. Bimla Verma congratulated the students for their excellence in academics leading to the path of there. DREAM. She appreciated the massive efforts of efficient management,  teachers and support of parents behind this well planned, well organised and promptly executed work that bore fruits today.

She even stated, “The achievements of an organisation are the results’ of the combined efforts of every individual. Dynasty International school has always accomplished its goals & will leave no stone unturned in future too.

 

 


Related posts

फरीदाबाद की पहली इलेक्ट्रिक कार को DC यशपाल ने किया हरी झंडी दिखाकर रवाना।

Metro Plus

शिक्षा का व्यवसायीकरण कर रहे निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावक एकता मंच ने पत्र लिखा

Metro Plus

आम आदमी पार्टी सच्चाई व ईमानदारी की मिसाल : धर्मवीर भड़ाना

Metro Plus