Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FMS का CBSE कक्षा 12वीं का शानदार परीक्षा परिणाम

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 मई: एफएमएस स्कूल के छात्राओं का कक्षा 12वीं का परिणाम सफल रहा। कॉमर्स स्ट्रीम में दीपेश ने 94 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। (मेडिकल स्ट्रीम) में अरुणेश पटेल ने 94 प्रतिशत अंक (पीसीबी) लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और राहुल सिंह 90.3 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रहा। (नोन-मेडिकल) स्ट्रीम में अनुपमा ने 92प्रतिशत अंक (पीसीएम) लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और प्रवीण चौधरी 91 प्रतिशत और अंशुल 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रहे। (गणित) में दीपेश ने 97 प्रतिशत, अंशुल 95 प्रतिशत और अनुपमा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (बायोलॉजी)में अरुणेश पटेल ने 96 प्रतिशत, राहुल सिंह ने 95 प्रतिशत, विभा कुमारी ने 95 प्रतिशत और कीर्ति चौधरी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (अर्थशास्त्र)में राखी शर्मा ने 96 प्रतिशत, अभिषेक चौधरी 94 प्रतिशत, याति शर्मा 90 प्रतिशत और कृतिक मित्तल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (अंग्रेजी)में विभा कुमारी ने 95 प्रतिशत, अकांक्षा चौहान 95 प्रतिशत और दीपेश ने 95 प्रतिशत, कीर्ति चौधरी 94 प्रतिशत और भारत गुप्ता ने 94 प्रतिशत, मीनाक्षी कौशिक 91 प्रतिशत, कोमल शर्मा ने 91 प्रतिशत, डोली ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (फिजिक्स) में अनुराग ने 95 प्रतिशत, प्रवीण चौधरी ने 93 प्रतिशत, अरुणेश पटेल 91 प्रतिशत और अनुपमा ने 91प्रतिशत और राहुल सिंह 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (कैमिस्ट्री)में प्रवीण चौधरी 95 प्रतिशत, अरुणेश पटेल 95 प्रतिशत और अंशुल ने 95 प्रतिशत और अनुपमा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (बिजनेस स्टडीज)में दीपेश ने 95प्रतिशत, और याति शर्मा 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (अकाउंटेंसी)में दीपेश ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (फिजिकल ऐजुकेशन) आलोक सिंह 90 प्रतिशत और विभा कुमारी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके एफ०एम०एस०को गौरवान्वित किया।
इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर उमंग मलिक ने बताया कि 33विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके एफ०एम०एस० को चार चांद लगा दिए। छात्रों ने इस सफलता के लिए अपने स्कूल, अध्यापकों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एफ०एम०एस० के निदेशक प्रधानाचार्य उमंग मलिक और शैक्षणिक निदेशिका शशिबाला ने सभी विद्यार्थियों को, उनके अभिभावकों को और अध्यापकों को बधाई दी और सभी विद्यार्थियों को शुभकामनांए देते हुए भविष्य में भी अच्छे परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहित किया।

 


Related posts

बंद पड़े कामों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही! जानें क्यों?

Metro Plus

पायलट अभिनन्दन की रिहाई और सुप्रीम कोर्ट का पीएलपीएल पर निर्णय को लेकर शारदा राठौर ने बांटे लड्डू

Metro Plus

पहचानिये कौन है ये मनचले को पुलिसवालियों को छेड़ रहे थे?

Metro Plus