Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

पीयूष ग्रुप का डायरेक्टर पुनीत गोयल गिरफ्तार

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 मई: पीयूष बिल्डर ग्रुप के निदेशकों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने शनिवार को पीयूष के निदेशक पुनीत गोयल को सेेेेक्टर-12 से गिरफ्तार कर लिया। पुनीत गोयल को रविवार सुबह ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। इससे पहले पुलिस लोगों के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये डकारने के मामले में एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल व अन्य निदेशकों को गिरफ्तार कर चुकी है, जोकि जेल में हैं।
पुलिस के अनुसार चेक बाउंस के मामले में जिला अदालत से पीयूष ग्रुप के निदेशकों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट निकले हुए हैं। वारंट निकलने के बाद से आरोपी छिप रहे थे। शनिवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि पीयूष ग्रुप का निदेशक पुनीत गोयल सेक्टर-12 में है। इस पर पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश देकर पुनीत को गिरफ्तार कर लिया। सेक्टर-सात थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश यादव ने पुनीत की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रविवार को पुलिस को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।
इन पर धोखाधड़ी के कई मामले भी दर्ज हैं।
इन बिल्डर्स की गिरफ्तारी से पीड़ित लोगों में न्याय की उम्मीद जगी है। पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो ने शिकायतें मिलने पर हाल ही में पीयूष ग्रुप के खिलाफ भी कई मामले दर्ज करवाएं हैं। उनकी जांच आर्थिक अपराध जांच शाखा कर रही है। इन बिल्डर्स पर फ्लैट, ब्याज आदि का झांसा देकर लोगों का करोड़ों रुपये डकारने के आरोप हैं।


Related posts

अतिक्रमण करने और सरकारी जमीन से किराया लेने वालों की अब खैर नहीं, निगमायुक्त ने दिया अल्टीमेटम। जानें क्या?

Metro Plus

पीएसीएस के कंप्यूटरीकरण के बाद किसानों को लोन प्राप्त करने में कैसे होगी आसानी? देखें!

Metro Plus

Lions Club International द्वारा डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट मीटिंग का आयोजन किया गया

Metro Plus