मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
पृथला/फरीदाबाद, 28 मई: पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की टिकट के सशक्त दावेदार युवा कांग्रेसी नेता एडवोकेट राजेश तेवतिया अलावलपुर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आदेश एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ० अशोक तंवर के निर्देश पर अपने साथी कांग्रेसजनों के साथ मोदी सरकार के चार वर्षाे को ‘विश्वासघात दिवसÓ के रुप में मनाया। इस अवसर पर जिलेभर के कांग्रेसजनों ने ओल्ड फरीदाबाद मेन बाजार में एकत्रित होकर विशाल रोष मार्च निकाला जिसका नेतृत्व जिला प्रभारी मोहम्मद बिलाल उटावड़ तथा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसियों ने जनता के बीच में जाकर भाजपा सरकार के चार वर्षाे के कुशासन की पोल खोली।
इस अवसर पर पृथला विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेसी नेता एडवोकेट राजेश तेवतिया अलावलपुर आदि कांग्रेसी नेता बैलगाड़ी में स्कूटर रखकर चल रहे थे और जनता को दिखा रहे थे कि मोदी सरकार में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे है, जिसके चलते वाहन चालकों का जीना दुश्वार हो गया है।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए एडवोकेट राजेश तेवतिया ने कहा कि भाजपा ने जनता पर से अपना विश्वास खो दिया है। भाजपा का चार वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह से असफल साबित हुआ है। इस दौरान महंगाई व भ्रष्टाचार जहां अपने चरम पर पहुंचा वहीं लोगों को बिजली, पानी व सड़कों जैसी बुनियादी सुविधाओं की मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के चार साल के कुशासन में लोगों को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर खूब लूटा गया है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है एवं महंगाई के चलते लोगों का जीना हराम हो गया है। सरकार की घोषणाएं केवल हवाई फायर से जुड़ी हैं। कांग्रेसी नेता ने कहा कि भाजपा के सभी वायदे पूरी तरह से जुमले साबित हुए है और जमीनी स्तर पर प्रदेश व देश विकास की राह में निरंतर पिछड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस जन-विरोधी सरकार को उखाडऩे के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पूरी जी-जान से जुट गया है और 2019 में भाजपा सरकार को देश सहित प्रदेश से सूपड़ा साफ होना तय है।
उल्लेखनीय है कि राजेश तेवतिया पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की टिकट के सशक्त दावेदार है और कांग्रेस पार्टी के पुराने एवं निष्ठावान नेता इन्द्रराज सिंह तेवतिया के सुपुत्र हैं।