नवीन गुप्ता
गुडग़ांव/फरीदाबाद, 5 जनवरी: रोटरी के डिस्ट्रिक गर्वनर इलेक्ट सुधीर मंगला द्वारा प्रेजिडेंट इलेक्ट मीट (पेम-2) का आयोजन किया गया। इस मीट में जाने-माने मोटिवेट स्पीकर राजेश अग्रवाल द्वारा प्रेजिडेंट्स को मोटिवेट किया गया। राजेश अग्रवाल ने इस स्पीकर मीट में आने वाले पे्रजिडेंट्स को सकारात्मक विचारधारा और लीडरशिप को लेकर कई ज्ञानवद्र्धक बातें बताईं। पेम-2 में हिस्सा ेलेकर आए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के प्रेजिडेंट इलेक्ट गोपाल कुकरेजा ने बताया कि प्रेजिडेंट इलेक्ट के तौर पर इस काफी अच्छा रहा। मीटिंग में ग्लोबल ग्रांट तथा मैंबरशिप को लेकर जानकारी दी गई।
श्री कुकरेजा ने बताया कि पेम-2 में प्रेजिडेंट्स इलेक्ट के लिए 45-45 मिनट के 4 सेशन रखे गए थे। पहले सेशन में मैंबरशिप को लेकर पे्रजिडेंट द्वारा निभाए जाने वाले रोल के बारे में जानकारी दी गई। जबकि दूसरे सेशन में बताया गया कि रोटरी इंटरनेशनल, रोटरी फाऊडेंशन तथा क्लब में कॉर्डिनेशन बनाए रखने को लेकर जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि क्लब के अंदर कोर कमेटी और बोर्ड बनाना क्यों जरूरी है। 45 मिनट के तीसरे सेशन में बताया गया कि रोटरी डिस्ट्रिक और ग्लोबल ग्रांट कैसे ली जाए। इसके कौन-कौन से पैमाने और तरीके हैं। यह भी बताया गया कि रोटरी के अंदर रोटरी क्लब कैसे-कैसे क्वालीफाई और डिस-क्वालीफाई होते है तथा क्लब क्यों टरमिनेट होते है। ऐसा न हो इसके लिए कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। चौथे व अंतिम सेशन में सर्विस प्रोजेक्ट्स को अमलीजामा पहनाने को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। गोपाल कुकरेजा ने बताया कि पेम-2 का अनुभव उनके लिए बहुत अच्छा रहा।
पेम-2 में हिस्सा लेकर आए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के पे्रेजिडेंट इलेक्ट रो० महेंद्र सर्राफ तथा मिड टाऊन के जितेन्द्र छाबड़ा ने बताया कि उन्हें पेम-2 में कई ऐसी जानकारी दी गई जिनका लाभ उन्हें अपने कार्यकाल में मिलेगा। यह एक यादगार पेम था जिससें उन्हें काफी जानकारी प्राप्त हुई।
इस पेम-2 में रोटरी वर्ष 2015-16 में बनने वाले रोटरी डिस्ट्रिक-3011 के सभी प्रेजिडेंटों ने हिस्सा लिया। गुडग़ांव में आयोजित इस पेम-2 में फरीदाबाद से रो० गोपाल कुकरेजा, रो० महेंद्र सर्राफ, रो० जितेन्द्र छाबड़ा, रो० गुरनाम सिंह विरदी, डा० एससी त्यागी, रो० जितेन्द्र कत्याल, रो० कमल दुग्गल, रो० नवनीत गुम्बर, रो० नीरज भूटानी, रो० रोहन मेहतानी आदि विभिन्न रोटरी क्लबों के प्रेजिडेंटों सहित रो० सुरेश चंद्र, रो० विजय जिन्दल, संतगोपाल गुप्ता, बीआर भाटिया, संदीप गोयल ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया।