Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

युवा कांग्रेसी नेता मनमोहन भड़ाना के रोजा इफ्तार पार्टी में पहुंचे राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 जून: रमजान के पवित्र महीने के अवसर पर सूरजकुंड रोड़ स्थित भड़ाना फॉर्म हाउस में रोज इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ्तार पार्टी का आयोजन कांग्रेसी झुझारू युवा नेता भाई मनमोहन भड़ाना ने किया। इस अवसर पर रणदीप सुरजेवाला मीडिया प्रभारी आल इंडिया कांग्रेस पार्टी विशेष रूप से उपस्थित रहे। पवित्र पाक महीने में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ और मुस्लिम समाज के लोगों ने रणदीप सुरजेवाला का फूलो और गुलदस्ते द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस रोजा इफ्तार पार्टी में होडल पलवल, हथीन, धौज, सिरोही, बडख़ल, सहित पूरे फरीदाबाद से मुस्लिम समाज के लोग और विभिन्न समाज के लोगों ने भाग लिया। इफ्तार पार्टी में पहुचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने विभिन्न धर्मो के लोगों को संबोधित करते हुए कहा की पूरे भारत में कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो 36 बिरादरी को साथ लेकर के चलती है। रमजान का पवित्र महीना आप सबको बहुत-बहुत मुबारक। उन्होंने कहा की केंद्र में बैठी सरकार अपने घमंड और सत्ता के नशे में पूरी तरह डूब चुकी है। जनता इनके झूठे वादो से परेशान होकर इन्हें सत्ता से उखाडऩे के लिए चुनाव आने का इंतजार कर रही है। सुरजेवाला ने कहा की बीजेपी के राज में समाज का हर वर्ग दुखी है। चाहे केंद्र की सरकार हो या फिर मौजूदा हरियाणा की सरकार हो बीजेपी ने हर धर्म के लोगों को आपस में लड़वाकर अपनी राजनीति रोटी सेकने का काम किया है।
इफ्तार पार्टी के आयोजक भाई मनमोहन भड़ाना ने कहा की इतने भारी संख्या में पूरे फरीदाबाद से हर धर्म के लोगों ने पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में जो मेरा हौसला अफजाई किया है। इसके लिए सब का बहुत-बहुत धन्यवाद। रोजा इफ्तार पार्टी में पूर्व मंत्री ऐसी चौधरी, पूर्व विधायक बच्चन सिंह आर्य, प्रेम कृष्ण आर्य, मोम्मद नोशद, मोहम्मद पैगाम, मौलाना मोनिस, महोम्मद ताबिश, दानिश राणा रोहतास बेदी, संजय छोक्कर, वेद प्रकाश यादव, वारिश खान, मोहम्मद मुमताज, आरिफ खान, जाहिर खान, मुश्ताक अहमद, मनोज भड़ाना, अमित आर्य, अमित भड़ाना, अनिल कुमार, रोहताश गुज्जर, सत्य कुमार, सेफुदीन, हाजी कबीर, जाकिर हुसैन, हाजी समसुद्दीन, अशोक आर्य सहित समाज के सभी बिरादरियों के लोगों ने भाग लिया।


Related posts

डीजीएनडी विनय भाटिया ने किया रोटरी संस्कार द्वारा बनवाए गए वाशिंग स्टेशन और शौचालयों का उदघाटन

Metro Plus

होमर्टन स्कूल: शिक्षाविद सरदार कुलदीप सिंह की याद में कीर्तन और अंतिम अरदास 25 अप्रैल को।

Metro Plus

Workshop on Industrial Safety & Health TAP-DC

Metro Plus