Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

YMCA विश्वविद्यालय को रक्तदान में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला सम्मान

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 जून: वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद को रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए जिला रैड क्रॉस सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान विश्वविद्यालय को जिला रैड क्रॉस सोसायटी एवं भारत विकास परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य आयोजित एक कार्यक्रम में जिला उपायुक्त अतुल कुमार द्वारा प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय की ओर से निदेशक, सांस्कृतिक एवं युवा कल्याण डॉ० प्रदीप कुमार डिमरी ने पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र प्राप्त किया। यह सम्मान विश्वविद्यालय को वर्ष 2017-18 में जीवन रक्षा एवं रक्तदान से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन तथा इस क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।
कुलपति प्रो० दिनेश कुमार ने विश्वविद्यालय की रैडक्रॉस इकाई को सम्मान मिलने पर बधाई दी। कुलपति ने कहा कि रक्तदान जैसी गतिविधियों का आयोजन शिक्षा का हिस्सा है, जो देने के सुख की अनुभूति करवाता है और दूसरों के लिए मदद करने के लिए आगे आने की शिक्षा देना है। रक्तदान शिविर जैसे आयोजन विद्यार्थियों को समाज के प्रति उनके दायित्वों को समझने और निर्णय लेने की प्रेरणा देते है। उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्यों में प्रत्येक व्यक्ति को हिस्सा लेना चाहिए।



Related posts

भूपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में जीतेंगे हरियाणा की सभी सीट: महेन्द्र प्रताप

Metro Plus

Polio Free भारत बनने को लेकर Rotary आज निकालेगी विशाल Polio Awareness Rally

Metro Plus

महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर, आयुष्मान कार्ड द्वारा 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज दे रही है भाजपा सरकार: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus