Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं को लेकर स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

बेटियां वह होती है जो दो घरों को स्वर्ग बनाती है: दीपक यादव
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 16 जनवरी: विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल गांव घरौड़ा (तिगांव) में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं को लेकर स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के सभी छात्र छात्राओं ने स्लोगन व चित्रकला प्रतियोगिता मेंं हिस्सा लेकर कन्या भ्रूण हत्या रोकने, बेटियों को शिक्षित बनाना सहित और अन्य कई मुद्दों पर स्लोगन द्वारा अपने विचार प्रकट भी किये एवं चित्रकला प्रतियोगिता में अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान को पूरे देश में ईमानदारी से लागू करना चाहिए ताकि हमारी बेटियां बचाई जा सके एवं उन्हें शिक्षित करवाने में समाज के प्रत्येक नागरिक को अपनी अहम् भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियां वह होती है जो दो घरों को स्वर्ग बनाती है। इसीलिए हमें बेटियों को शिक्षित करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में कोई कमी नहीं छोडऩी चाहिए।
डायरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि आज भी देश के कुछ हिस्सो में बेटियों को पंसद नहीं किया जाता परंतु आज बदलाव का समय है और बेटियां बेटो के बराबर है। आज हमारे देश की बेटियां सेना, वायुसेना, डाक्टर, इंजीनियर तो है ही साथ ही राजनीति, विज्ञान और प्रशासनिक सेवाओं में अपना मुकाम बना रही है। इस अवसर पर चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने सम्मानित भी किया। इस अवसर पर अध्यापकों और बच्चों ने अभियान को सफल बनाने की शपथ भी ली।।10929570_353241251545476_5791968261120967648_n

10940449_353241244878810_7662602962140942223_n

1535035_353241371545464_6930259872877068334_n

10750392_352830124919922_2248241786267007031_o

10835226_352829938253274_3739516477347893858_o

10904630_352830094919925_3422572590621610779_o

10928884_352830091586592_2847804382893600417_o


Related posts

थैलासीमिया यूनिट एक शानदार यूनिट जहां बच्चे रक्त चढ़वाते समय एक घर जैसा महसूस करते है: नैंसी बब्बर

Metro Plus

एडवांस्ड इंस्टीट्यूट में डीएड के छात्रों का दीक्षांत समारोह का आयोजित किया गया

Metro Plus

बांग्लादेश के साथ 22 समझौते मोदी ने की 4.5 अरब डॉलर कर्ज देने की घोषणा

Metro Plus