मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 जून: आरम्भ एक नयी उम्मीद का नाम से रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार ने अपनी क्लब एसेंबली कर होटल ताज विवांता सूरजकुंड में नए रोटरी वर्ष का आगाज कर दिया। ध्यान रहे कि रोटेरियन धर्म बरेजा को रोटरी क्लब संस्कार का रोटरी वर्ष 2018-19 के लिए क्लब की कमान सौंपी गई है। टपोरी थीम के अंतर्गत इस रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। असेंबली में सभी मेंबर्स सपरिवार टपोरी गेटअप में आए व कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर डांस, म्यूजिक, मस्ती का आयोजन किया गया। सभी परिवारों ने खूब डांस व मस्ती की। बच्चों के लिए गेंस व क्विज का आयोजन एंकर द्वारा किया गया। जीतने वाले बच्चों को उपहार भी दिए गए।
क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट रोटेरियन दिनेश रघुवंशी ने अपनी दो शानदार कविताओं से सबका मन-मोह लिया। पूर्व प्रधान रोटेरियन संदीप सिंघल की सुपुत्री तारु ने भी अपनी मधुर आवाज में गीतों से सबका मन-मोह लिया। प्रेसिडेंट इलेक्ट धर्म बरेजा व उनकी पत्नी कोमल बरेजा ने मेहमानों का स्वागत किया।
क्लब सचिव रोहित बजाज ने मंच का संचालन किया। कोषाध्यक्ष रजत मंगला ने भी मेहमानों का भरपूर स्वागत किया। नई टीम में रोटेरियन मुकेश गोयल को वाइस प्रेसिडेंट व रोटेरियन लव विज बनाया गया है।
इस अवसर पर दिनेश-इंदु रघुवंशी, अजय-रजनी अदलखा, संदीप, कविता, सिंघल, अरिहंत, पूजा, जैन, देवेश, नीतु गुप्ता, देवेन्द, रेखा, गोयल, नीरज, शोभा जैन, प्रवीन, अनिता, गुप्ता, अजय, ममता गोयल, जितिन, दीपा गुप्ता, योगेश, शीतल गुप्ता, रोहित, मीनू बजाज, रजित, कंचन गुप्ता, रजत, राधिका, मंगला, जितेन्द्र, रश्मी मंगला, चन्द्र, पूजा नारंग, राजेश, मधु अग्रवाल, प्रदीप, नीलम सिंघल, मनोज, कनुप्रिया, मनोज, अनिता सिंधु, अमित, नेहा अग्रवाल, सुनील, हेमा गुप्ता आदि सभी सीनियर रोटेरियन मेंबर्स सपत्नीक मौजूद थे।
मैट्रो प्लस से बातचीत में प्रेसिडेंट इलेक्ट धर्म बरेजा ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन में चार्टर प्रेसिडेंट दिनेश रघुवंशी, संदीप सिंघल, अजय अदलखा, लव विज, मुकेश गोयल, रोहित बजाज, रजत मंगला व अन्य सीनियर रोटेरियन सदस्यों का विशेष योगदान है ।
डिस्ट्रिक्ट से राजेश मेंहदीरत्ता, मोहित आंनद भाटिया, रोटरी ग्रेटर के प्रेसिडेंट इलेक्ट संजय गेरा, रोटरी अर्थ से राजीव त्रेहान, रोटरी फरीदाबाद मेन से संजय दुआ व असिस्टेंट गवर्नर कपिल कपूर परिवार सहित मौजूद थे। सबने प्रोग्राम का खूब आनन्द लिया व क्लब की ओर से सभी को स्मृति चिन्ह दिए गए।
को ज्वाईंट सेके्रटरी