Metro Plus News
फरीदाबादवीडियोहरियाणा

Brothers दा Dhaba में आकर लीजिए रंग-बिरंगी फिल्मी दुनिया का आनंद एक नए अंदाज में

Brothers दा Dhaba में आकर लीजिए लजीज व्यंजनों का आनंद
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 16 जुलाई: अब आप रंग-बिरंगी फिल्मी दुनिया का आनंद एक नए अंदाज में अपने शहर में भी ले सकते हैं वो भी एक रेस्ट्रां में तरह-तरह के लजीज व्यंजनों केे साथ। यहां आपको मिलेंगे वेज, नॉन वेज व चायनीज आदि हर तरीके के व्यंजन जिन्हें खाकर आप अपनी उंगलियां तक चाटते रह जाएंगे। यदि आपको एक जगह पर बैठकर ही यह सब आनंद/स्वाद लेना है तो चले आईये Brothers दा Dhaba पर।
जी हां, हम बात कर रहे है सैक्टर-12 में कोर्ट के सामने सन् 1998 से चल रहे इन्वीटेशन होटल की जो अब नए रूप, रंग, कलेवर में अपने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है Brothers दा Dhaba के रूप में। इस रेस्ट्रां में अंदर जाते ही डाईनिंग हॉल में आप देखेंगे तरह-तरह की फिल्मी पेंटिंग/पोस्टर जो आपको अपनी ओर आकर्षित करेंगे। यहां बैठते ही आपको जय, बीरू, बसंती आदि किरदारों की याद आएगी जोकि आपने फिल्म शोले में देखे होंगे। हो ना हो फिल्म शोले आपने अपने जीवन में कई-कई बार देखी होगी। यहां पर सुप्रसिद्ध फिल्म स्टार धर्मेन्द्र, खलनायक का रोल करने वाले अमरीश पुरी, गुरदास मान, बाबू मान आदि के आकर्षक पोस्टर लगे हुए हैं। और उन पर लिखी फिल्मी लाईनें चलो दारू पीते हैं, मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया, मला फरक नहीं पड़त, आ गए तुम, सुकून, हम नहीं सुधरेंगे, तेरे मुंह में घी, करम करो काण्ड नहीं आदि पढ़कर आप फिर से पुरानी दुनियां में चले जाएंगे। इस प्रकार का नजारा छोटे-छोटे बच्चों के लिए तो कौतुहल का केन्द्र बना रहेगा।
Brothers दा Dhaba के डाइनिंग हाल में एक नए स्टाईल में लगी डाइनिंग टेबल और कुर्सियां भी आपका ध्यान अपनी ओर खीचेंगी।
यहीं नहीं, रेस्ट्रां में एक बड़ी प्रोजेक्टर स्क्रीन पर चल रहे पंजाबी गाने आपको एक खुशनुमा माहौल में ले जाएंगे और आपको ये गाने गुनगुनाने पर मजबूर कर देंगे। इस स्क्रीन पर ग्राहक अपने पसंदीदा मैच का लुफ्त भी उठा सकते हैं।
Brothers दा Dhaba के चेयरमैन हरपाल सिंह संधू ने बताया कि यहां पर आकर शहर के लोग किट्टी पार्टी, मीटिंग, बर्थ-डे पार्टी, रिंग सेरेमनी आदि जैसी पार्टियां भी कर सकते है। पब्लिक की डिमांड पर उन्होंने इस ढाबे की शुरूआत हाल ही में 4 जुलाई से की है जहां आकर लोग इस Brothers दा Dhaba का आनंद उठा सकते हैं। होटल प्रबंधन ने ढाबे में आने वाले अपने ग्राहकों के लिए 31 जुलाई तक 10 प्रतिशत छूट की सुविधा भी दी है।
Brothers दा Dhaba के पास ही शहर का सबसे बडा पार्क टाऊन पार्क है जो लोगों के लिए एक अच्छा पिकनिक स्पॉट है। यहां पिकनिक मनाने आने वाले लोग Brothers दा Dhaba के लजीज व्यंजनों का भरपूर मजा उठा सकते है।
काबिलेगौर रहे कि सैक्टर-12 में मिनी सचिवालय के सामने सन् 1998 से इंवीटेशन होटल के नाम से चल था जिसको कि अब Brothers दा Dhaba के नाम से एक अलग रंग रूप दे दिया गया है। यह रेस्ट्रां ढाबा थीम पर शुरू किया गया है जोकि सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाओं से भरपूर है।

 

 

 


Related posts

लायंस क्लब का मुख्य उद्वेश्य संसार में नेत्रहीनों के लिए सहायता करना है: लायन जे.सी. वर्मा

Metro Plus

Haryana Chief Minister, Mr. Manohar Lal releasing the 8th edition of book entitled “Kadve Parvachan”

Metro Plus

सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus