Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

अनुभव सुखीजा बने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी युवा के प्रदेश संयोजक

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 जुलाई: केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने फरीदाबाद सैक्टर-10 निवासी अनुभव सुखीजा को हरियाणा प्रदेश का युवा मोर्चा का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है।
नई दिल्ली में पार्टी के कार्यालय 78 लोधी इस्टेट में युवा लोक समता के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव पप्पू सिंह और राष्ट्रीय सचिव व हरियाणा प्रदेश के सह-प्रभारी अजय कुशवाहा की मौजूदगी में उनको यह जिम्मेदारी दी गयी।
अनुभव सुखीजा ने अपने मनोनय पर रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा, युवा लोक समता के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. कामरान, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव पप्पू सिंह, राष्ट्रीय सचिव व हरियाणा के प्रभारी केशव झा को धन्यवाद देते हुए कहा है कि पार्टी नें जो जिम्मेदारी दी है उसको पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा और हरियाणा में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़कर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करुगा।
वहीं युवा लोक समता के राष्ट्रीय सचिव और हरियाणा के सह-प्रभारी अजय कुशवाहा ने कहा कि अनुभव सुखीजा जैसे जुझारू साथी को हरियाणा का प्रदेश संयोजक बनाए जाने से युवा लोक समता का हरियाणा में जनाधार बढ़ेगा और पार्टी मजबूत होगी उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी हरियाणा के गरीबो किसानों, मजदूरों, शोषितों और वंचितों के हक की लड़ाई लडऩे का काम करेगी।


Related posts

Dynasty School in Collaboration with Rotary Club East organized a Blood Donation Camp

Metro Plus

शिक्षित मनुष्य ही सुंदर समाज की रचना करते है: सीमा त्रिखा

Metro Plus

निगम द्वारा 4 मई से 7 मई तक 40 वार्डों में सफाई, सीवरेज और अतिक्रमण से संबंधित क्या होगा? देखें!

Metro Plus