Metro Plus News
फरीदाबादरोटरी

रोटरी क्लब संस्कार ने किया ट्री-प्लान्टेशन, 250 फलों के पेड़ लगाए

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 जुलाई: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार द्वारा होटल गोल्डन गेलेक्सी में ट्री-प्लान्टेशन किया गया। होटल गोल्डन गेलेक्सी के चेयरमैन देवेन्द्र गोयल के सौजन्य से आयोजित किए गए इस ट्री- प्लांटेशन में 250 फलों के पेड़ लगाए गए।
इस मौके पर क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट दिनेश रघुवंशी, प्रेसिडेंट धर्म बरेजा, जितेन्द्र मंगला, अरिहंत जैन, देवेश गुप्ता, संदीप सिंघल, योगेश गुप्ता, अमित अग्रवाल, चन्द्र नारंग, मुकेश गोयल, लव विज, रजित गुप्ता, प्रदीप सिंहल, अजय गोयल, रोहित बजाज, परवीन गुप्ता, मनोज सिंधु, संजय अग्रवाल, कोमल बरेजा, इन्दु रघुवंशी, सुषमा गुप्ता, कविता सिंघल, पूजा जैन, अनिता गुप्ता, मीनू बजाज, पूनम गोयल, रेखा गोयल, पूजा नांरग, ओजस नारंग व अन्य मेम्बर्स ने अपने हाथों से एक एक पेड़ लगाया।
सावन के इस पखवाड़े में रोटरी संस्कार ने 6001 पेड़ लगाने का प्रण किया है।

 

 


Related posts

Governor’s डायमंड Awards से नवाजे गए रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट दीपक यादव और सेक्रेटरी राजीव सिक्का।

Metro Plus

वैक्सीन को लेकर आखिर क्या बोल गए उपायुक्त जितेंद्र यादव? देखे!

Metro Plus

अम्बिका शर्मा ने ध्वजारोहण कर दिया शहीदों को भी याद रखने का संदेश

Metro Plus