Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

कांग्रेसी नेता राजेश तेवतिया ने बाढ़ प्रभावित मोहना, छायंसा गांव का दौरा किया

बाढ़ प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा प्रदान करे सरकार: राजेश तेवतिया
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 3 अगस्त: बाढ़ से प्रभावित फसलों का जायजा लेने के लिए कांग्रेसी नेता राजेश तेवतिया ने शुक्रवार को मोहना व छायंसा गांव का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ काफी संख्या में ग्रामीण भी थे। राजेश तेवतिया ने मोहना व छायंसा गांव के साथ लगते यमुना किनारे व वहां के क्षेत्र का दौरा किया तथा बाढ़ से जिन किसानों की फसल खराब हुई है उनसे बातचीत की।
राजेश तेवतिया को ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ की वजह से उनके खेतों में घुसे पानी ने जबरदस्त तबाही मचाई है। इस कारण उनकी धान, कपास, घीया, परमल व मिर्च की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। इसके साथ-साथ किसानों ने कांग्रेस नेता तेवतिया को बताया कि बाढ़ की वजह से यमुना के दूसरे गांवों में उनके हजारों एकड़ जमीन में बोई गई फसल पूरी से खराब हो गई है। उनकी दिन-रात की मेहतन से बोई गई फसल खराब होने से उनके लिए रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। श्री तेवतिया ने ध्यानपर्वूक उनकी बातें सुनी और सभी को आश्वासन दिया कि वह इस मसले को लेकर सोमवार को जिला उपायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देंगे। वह इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री व हरियाणा सरकार से मांग करेंगे कि पृथला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मोहना व छायंसा में विशेष तौर पर गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करे। वह अपने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से यह भी मांग करेंगे कि सरकार यह विशेष गिरदावरी जल्द से जल्द करवाकर तत्काल रूप से किसानों को मुआवजे की रकम प्रदान करें,ताकि जिन किसानों का नुकसान हुआ है, उनकी भरपाई हो सके।
राजेश तेवतिया ने पीडि़त किसानों को यह भी आश्वासन दिया कि उनके ज्ञापन पर सरकार ने तत्काल कदम नहीं उठाया तो वह हर संघर्ष में किसानों का साथ देंगे।


Related posts

सिद्धपीठ महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में धूमधाम से हुआ 40 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह

Metro Plus

सूरजकुंड शिल्प मेले में सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने समां बांधा

Metro Plus

धार्मिक आयोजनों से होता है मनुष्य का मन-मस्तिष्क बेहतर: लखन सिंगला

Metro Plus