Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा ने पौधारोपण किया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 अगस्त :  पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद् की संस्कार शाखा द्वारा सैक्टर-2 में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक मूलचंद शर्मा, अमन गोयल युवा भाजपा नेता एवं दीपक यादव पार्षद द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कर पौधारोपण किया गया।
संस्कार शाखा के पदाधिकारियों अमर बंसल छाड़िया, महेंद्र सर्राफ, सुरेन्द्र जग्गा, प्रधान अनिल गर्ग, संजीव शर्मा, प्रदीप टिबड़ेवाल, अजय मल्होत्रा, अनिल अरोड़ा, संजीव अग्रवाल एवं एमेजिंग राज विला हाऊसिंग सोसाइटी के पदाधिकारी अजय शर्मा, रमन सूद एवं डॉ० एन०डी० तिवारी ने कार्यक्रम के अतिथियों का फूलमाला एवं पट्टिका से स्वागत किया। शाखा की महिला कल्पना अग्रवाल, संघमित्रा कौशिक, रश्मि जैन, अंजलि शर्मा, सुनीता रानी, विनीता गुप्ता, रमा सरना एवं निधी जैन ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान प्रदान किया।
इस अवसर पर विधायक मूलचंद शर्मा ने वृक्षों के महत्व को बताते हुए कहा कि सावन के महीने में पेड़ लगाना बहुत ही पुण्य का काम है। वे सेक्टर-2 के इस पार्क की चारदीवारी करवाकर इसे बल्लभगढ़ का सबसे सुंदर पार्क बनाने का प्रयास करेंगे।
संस्कार शाखा एवं एमेजिंग राज विला सोसाइटी द्वारा आज 10 से 15 फीट तक के बड़े-बड़े 150 पेड़ लगाए गए जिसमें राजीव गुप्ता, नरेश यादव, अजय मितल, ओम प्रकाश जोशी, संदीप मितल, रमन सूद, अनिल मितल, विष्णु मितल, अजय शर्मा, डॉ० गजराज , सुनील मंगला एवं डॉ० एन.डी. तिवारी का मुख्य योगदान रहा। संस्कार शाखा के सदस्यों एवं हाऊसिंग सोसाइटी सेक्टर-2 के निवासियों ने संकल्प लिया कि वे सभी पेड़ों की बराबर देखभाल करेंगे एवं इन्हें पाल-पोस कर पेड़ बनाएंगे।
ZZ

Related posts

Vidyasagar International School में हुआ डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारंभ

Metro Plus

पलवल से आने वाली छात्राओं को मिलेगा बस सेवा का लाभ

Metro Plus

Grand Columbus International में गांधी जयंती व दशहरा धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus