Metro Plus News
उद्योग जगतएजुकेशनगुड़गांवदिल्लीफरीदाबादराष्ट्रीयरोटरीहरियाणा

रोटरी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट बने TRF Trustee सुशील गुप्ता

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
नई दिल्ली, 7 अगस्त: हिंदुस्तान के Rotarians के लिए एक बेहद खुशी की खबर है खासकर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के लिए। वह यह कि PRID एवं TRF Trustee सुशील गुप्ता जोकि रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली वेस्ट के मेंबर है, को रोटरी वर्ष 2021-21 के लिए नॉमिनेशन बोर्ड ने रोटरी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट चुना है। सुशील गुप्ता ऐसे चौथे भारतीय हैं जिनको RI प्रेसिडेंट नॉमिनी चुना गया है। इनसे पहले रोटरी वर्ष 1962-63 में स्व. नीतीश लहरी, 1991-92 में राजेंद्र के साबू तथा 2011-12 में कल्याण बनर्जी RI President रह चुके हैं। हमारे होम डिस्ट्रिक्ट 3011 से 30 जून, 2014 को Arch Klumph Society (AKS) के मेंबर बने सुशील गुप्ता हाल में रोटरी फाउंडेशन के 6 Trustees में से एक हैं तथा WASH in Schools Committee ऑफ the Rotary Foundation के Committee Chair हैं। मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के धनी सुशील गुप्ता पेशे से होटल मैनेजमेंट से जुड़े हुए हैं तथा Asian Hotels (West) limited के CMD हैं। इनकी दिल्ली और मुंबई में अपनी होटल प्रॉपर्टी हैं।
सन 1977 में रोटरी से जुड़े सुशील गुप्ता रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली मिड वेस्ट के President बनने के बाद 1986-87 में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बने तथा रोटरी वर्ष 2003-05 में RI Director बने थे। तब से लेकर अब तक सुशील गुप्ता रोटरी इंटरनेशनल में विभिन्न Posts पर काम करते आये हैं।
सुशील गुप्ता जी के RI President बनने पर RI Director C. Basker, RI Director 2019-21 Dr. Bharat Pandey, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनय भाटिया, DGE सुरेश भसीन, DGN संजीव राय मेहरा, PDG & डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर विनोद बंसल, संगीता बंसल, IPDG रवि चौधरी, PDG एम एल बिदानी, PDG डॉ. सुब्रा, PDG अमित जैन, PDG आशीष घोष, PDG डॉ. सुशील खुराना, PDG रंजन ढींगरा, PDG सुधीर मंगला, PDG संजय खन्ना, PDG रमेश अग्रवाल, PDG मुकेश अरनेजा, AKS नवदीप चावला, AKS मुकेश अग्रवाल, मेजर डॉनर लेवल-2 सतीश गोसाईं, के सी लखानी आदि ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

op ko



Related posts

Polio Free भारत बनने को लेकर Rotary आज निकालेगी विशाल Polio Awareness Rally

Metro Plus

सर्वोदय हॉस्पिटल द्वारा जीवनदान देने का दावा झूठा निकला: मरीज की मौत हुई

Metro Plus

MCF: शहर में बनेंगी टूटी सड़कें और तोड़े जाएंगे अवैध निर्माण और कब्जे! जानिएं क्या है माजरा?

Metro Plus