Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

स्कूल एक ऐसा मंदिर है जहां भारत की भावी पीढ़ी का निर्माण होता है: कृष्णपाल गुर्जर

नवीन गुप्ता/देशपाल सौरोत
पलवल, 24 जनवरी:
हुडा के सैक्टर-2 स्थित एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव ‘उड़ानÓ का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्यअतिथि केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर थे। जबकि विशेष अतिथि के रूप में हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो० रामविलास शर्मा थे। विशिष्ठ अतिथियों में पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा, भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य लाला ईश्वर दयाल तथा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीपक मंगला, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह डागर, श्रीमती अनीता भारद्वाज, राजेश शर्मा, पवन अग्रवाल, मुकेश सिंगला, जवाहरलाल, सतबीर पटेल, वीरपाल दीक्षित, भूदेव शर्मा, कुलदीप सिंह, स्कूल की डायरेक्टर दीपती माथुर, कई शिक्षण संस्थाओं के चेयरमैन तथा अन्य पदाधिकारी सहित अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभांरम्भ किया गया। समारोह के दौरान नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती भी मनाई गई तथा उन्हें विद्यार्थियों ने एक प्रस्तुति के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम को देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री श्री गुर्जर ने कहा कि स्कूल एक ऐसा मंदिर है जहां भारत की भावी पीढ़ी का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि जब भी परीक्षा परिणाम आते तो उन में पास होने वाले सबसे अधिक संख्या बेटियों की होती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये है वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इतना ही नही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की योजनाओं व विचारों की एक ही गीत में ऐसा प्ररोहा है कि वह तारीफ के काबिल है। उन्होंने शिक्षा मंत्री प्रो० रामविलास शर्मा से अनुरोध किया कि वे सभी स्कूलों में चाहे प्राईवेट हो या सरकारी हो उनमें इंटर स्कूल व जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वच्छता अभियान तथा बेटी बचाओं-बेटी पढाओं आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएं। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नमन करते हुए कहा कि खुली हवा में जो भारतवासी सांस ले रहे है वे शहीदों की ही देन है। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी को छात्रों ने बहुत ही बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया है। एसपीएस स्कूल के संचाकल सुरेश भारद्वाज ने एक छोटे से स्कूल से शुरूआत की और आज शिक्षा के क्षेत्र में इस मुकाम पर अपनी मेहनत व लगन के बल पर पहुंचे है। उन्होंने कहा कि उनका स्कूल भविष्य में और बुलंदीयों को छुएगा।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो० रामविलास शर्मा ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपने विषय पर पूरी निपुणता होनी चाहिए तभी वे विद्यार्थियों को अपने विषय के संबध में गुणवत्ता की शिक्षा दे सकते हैं। श्री शर्मा ने कहा कि कुछ सरकारी अध्यापक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में नही पढ़ाना चाहते है। उन्होंने कहा कि ऐसे अध्यापक अपने दायित्व का पालन नही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अध्यापक की आर्थिक स्थिति की ओर भी ध्यान देना होगा।
श्री शर्मा ने कहा कि अध्यापक राष्ट्र निर्माता होता है। उन्होंने कहा कि अध्यापक कभी रिटायर नहीं होते यह भारत की पुरानी परंपरा है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे पूरी श्रद्धा के साथ अपनी शिक्षा को पूरा करें ताकि वे भविष्य में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बन सके। श्री शर्मा ने समारोह में उपस्थित अभिवावकों से कहा कि वे बेटी और बेटों में किसी भी प्रकार का अंतर न समझे तथा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दे ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके तथा बेटी व बेटों के लिंगानुपात में किसी प्रकार का अंतर न रहे। प्रो० शर्मा ने कहा कि उन्होंने 10 बेटियों के पिता को मौज करते हुए देखा है पंरतु 11 बेटों के माता-पिता को भूखे मरते देखा है। उन्होंने कहा कि यह धारणा गलत ही कि बिना बेटे के मोक्ष प्राप्त नही होगा तथा हमे अपनी मानसिकता में परिर्वतन लाना होगा। उन्होंने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जो झलकियां दिखाई वह परिर्वतन की लहर है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में परिर्वतन की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों ने संास्कृतिक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में जिस प्रकार का आत्म विश्वास दिखाया है वह बहुत ही सराहनीय है। शिक्षा मंत्री ने छात्रों के कार्यक्रम से खुश होकर उनके लिए दो लाख रूपये देने की घोषणा की।
एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सुरेश भारद्वाज ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने अतिथियों के समक्ष विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता दीपक मंगला ने भी संबोधित किया। 24des-2

24des-1


Related posts

VSS द्वारा नरेन्द्र गुप्ता के अभिनंदन समारोह में कैबिनेट मंत्री बने मूलचंद शर्मा का अभिनंदन ना करना भारी पड़ सकता है JP Gupta को!

Metro Plus

स्वच्छ-भारत मिशन के तहत गांवों को खुले में शौच करने से भी मुक्त करवाना है: गरिमा मित्तल

Metro Plus

फरीदाबाद को स्वच्छ बनाने के लिए शहर के सभी नागरिक एक साथ मिलकर कार्य करें: यशपाल यादव

Metro Plus