Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

Delhi Scholars इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
ग्रेटर फरीदाबाद, 14 अगस्त: दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-88, में 72वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देशभक्ति की भावना को प्रबल किया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन टी.एस. दलाल ने ध्वजारोहण करके विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए स्वाधीनता संग्राम में बलिदान देने वाले सेनानियों को भावभीनी श्रद्धाजलि दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमें अपने देश की अस्मिता तथा गौरवशाली इतिहास को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए और देश की प्रगति एवं विकास के लिए कार्य करने चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका श्रीमती रश्मि सिंह, प्रबंधक प्रयास दलाल व शिक्षकगण उपस्थित थे।



Related posts

धर्म व जात के नाम पर बांटने वालों के खिलाफ होना होगा एकजुट: अशोक तंवर

Metro Plus

रोटेरियन महिलाओं ने ली पॉलीथिन न उपयोग करने की शपथ

Metro Plus

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे निर्माण के खिलाफ किसानों का गुस्सा भड़का

Metro Plus