Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल टाऊन की महिलाओं ने नाच-गाकर धूमधाम से मनाई हरियाली तीज

मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 अगस्त: सावन महीने की शुक्ल पक्ष की तृतिया को मनाया जाने वाला हरियाली तीज का त्यौहार रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन की महिलाओं द्वारा नाच-गाकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में रोटरी जोन-12 के असिस्टेंट गर्वनर कुलदीप सिंह एडवोकेट ने भी अपनी धर्मपत्नी कुसुम के साथ शिरकत कर कार्यक्रम का आनंद उठाया। समारोह की अध्यक्षता क्लब के प्रधान नरेन्द्र परमार ने की। इस अवसर पर रोटरी क्लब की महिलाओं ने मेहंदी लगाकर तथा तीज के गीत गाकर हर्षोल्लास से यह पावन त्यौहार मनाया।
इस कार्यक्रम में क्लब के निवर्तमान प्रधान नवीन गुप्ता, ऋचा गुप्ता, पूर्व प्रधान महेन्द्र सर्राफ, मंजू सर्राफ, सचिव संजीव आहूजा, ऋचा आहूजा, कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, अर्चना गर्ग, चार्टर मेंबर सुभाष जैन, सरोज जैन, एस.पी. सिंह, सुनीता सिंह, भारत भूषण शर्मा, दीपक यादव, डॉ.सुभाष श्योराण, संजय अत्री, विजय गांधी, वंदना गांधी, अतुल देव सर्राफ, डॉ. भावना सर्राफ, नवजोत गुप्ता, हर्ष भारद्वाज,अनुपम भारद्वाज, राज सैफी, महेन्द्र बब्बर, नेन्सी बब्बर, आकाश बहल, गुंजप बहल, अंकित अग्रवाल, मेधा अग्रवाल, अनुज सिंघल, अलका सिंघल, सतीश फौगाट, निकेता फौगाट आदि क्लब के सदस्य विशेष तौर पर मौजूद थे।
ध्यान रहे कि इस दिन शिव और माता पार्वती की शादी रचाई जाती है। इस दिन सुहागिनें अपने पति की लम्बी आयु के लिए व्रत भी रखती हैं। हरियाली तीज के इस दिन महिलाये मेहंदी लगाती हैं, हरी चूडिय़ां पहनती हैं, महिलायें मिलकर झूला झूलती हैं तथा सारा दिन हरियाली तीज के गीत गाकर नाचती हैं। वैसे तो वर्ष में चार तीज मनाई जाती हैं लेकिन इसमें हरियाली तीज का विशेष महत्व होता है। तीज के अगले दिन महिलायें सुबह माता पार्वती को सिंदूर अर्पित करती हैं और भोग लगाकर प्रसाद लेती हैं।

         


Related posts

MCF के कर्मचारी नेताओं ने संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान पर लगाए गंभीर आरोप!

Metro Plus

पुन: किए गए अतिक्रमणों पर कब चलेगा निगम का पीला पंजा? देखें!

Metro Plus

Delhi Scholars International की छात्राओं ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीते 10 पदक

Metro Plus