Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

kundan Green Valley स्कूल ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 16 अगस्त: कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भूपेन्द्र सिंह कालीरमन ने किया। स्कूल के निदेशक भारत भूषण शर्मा एवं विद्यालय के प्रेसिडेंट तिलक राज शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालीरमन को 2017 में राष्ट्रपति के द्वारा द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। भूपेन्द्र सिंह कालीरमन अन्य स्थानों पर हुई प्रतियोगिताओं में गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांज मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए बल्लभगढ़ के इतिहास के बारे में बताया कि किस तरह राजा नाहर सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया था।
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक भारत भूषण शर्मा ने बच्चों का ज्ञानवर्धन करते हुए बताया कि आजादी हमें यूं ही नहीं मिली। बल्कि सैकड़ों कुर्बानियां देकर हमें प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि हमें आजादी के महत्व को समझना चाहिए तथा हमेशा इसे बनाए रखने के लिए हम जिस भी कार्यक्षेत्र में है उसमें रहकर अपना कर्म अनुशासन में रहकर करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। छात्रों ने सोलो सांग, वन्दे मातरम गाने पर अपनी प्रस्तुति देकर सबको मनमोहित कर लिया। साथ ही ग्रुप सांग रंग दे बसन्ती में निशान्त, मंथन, एकता, सीम्मी आदि औ रे चिरइया में दीपिका, दिव्यांशी, हिमांशी नेगी, लव, शिवानी, कुणाल, नेहा, कनिका, विशाल पाल, निखिल आदि नन्हां मुन्ना राही हूं में हार्दिक, रितिका, विहान, क्रिशना, विधि, कृष्णा, तन्वी, सात्विक आदि घूमर रे घूमर गीत पर रिया, पलक, श्रृष्टि, निकिता, शिवानी एवं पूजा ने बहुत ही सराहनीय प्रस्तुति दी। साथ ही कुछ बच्चों ने देशभक्ति पर कविता और गीत एकता के गीत मिल के हम भारत के भारतीय, मेहनत अपना मजहब है प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मध्य में मुख्य अतिथि ने विद्यालय के छात्र जिन्होंने शुटिंग में मनीष नरवाल, शिवा नरवाल, शिखा नरवाल अभिषेक, कबड्डी में भविष्य, कपिल शर्मा, टिंकु, अभिनव, राहुल नेगी, लक्ष्य, साहिल और आशीष फेंशिग में दीपिका, गुंजन, प्रिया, अंकिता, चंचल, टीशा, नकुल, सुनीता गीत, दिया, यश, प्रिया, तीरदांजी, पूजा शर्मा, लेखन प्रतियोगिता में कशिश, अंशिका, एलिश, हस्त शिल्प कला में रोहित एवं आकांशा तथा गणित, विज्ञान, समान्य ज्ञान आदि के ओलम्पियाड में गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांज मेडल प्राप्त किए हुए विद्यार्थियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप-निदेशिका कमल अरोड़ा ने बच्चों को आजादी के विषय में बताते हुए सभी आगुन्तकों को धन्यवाद दिया।


Related posts

एक नबंर की मार्किट में जाने वाले लोगों को मिलेगी ट्रैफिक से निजात! देखें कैसे?

Metro Plus

Asha Jyoti Vidyapeeth में यज्ञ के साथ सत्र की शुरूआत

Metro Plus

9 करोड़ रूपये की लागत से विकास कार्यों का शुभारंभ

Metro Plus