मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 अगस्त: सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में रक्षा बंधन समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चे रंग-बिरंगी पोशाकों में सजकर स्कूल पहुंचे। बहनें अपने भाइयों की कलाईयों पर बांधने के लिए नए-नए डिजाईन की राखियां लाई थी। भाई भी बहनों के लिए रंग-बिरंगे सुन्दर उपहार लेकर आए हुए थे।
इस अवसर पर सभी बच्चे बड़े ही उत्साहित और प्रफुल्लित थे। बहनों ने बड़े उत्साह के साथ भाईयों को राखी बांधी। बच्चो ने आपस में मिठाइयों तथा उपहारों का आदान-प्रदान किया। सबने मिलकर रक्षा बंधन से सम्बंधित कहानियां और गाने सुनाए।
इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर उमंग मलिक ने बताया कि रक्षाबंधन हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। यह त्यौहार भाई-बहन के परस्पर प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहन-भाईओं को एक रक्षा सूत्र बांधती है। प्रत्येक भाई बहनों को हर स्थिति में रक्षा देने का वचन देते है। इस दिन लोग अपने घरों को स्वच्छ रखते है। सभी घरों में स्वादिष्ट पकवान और मिष्ठान बनाए जाते हैं। इस मौके पर उन्होंने सभी बच्चों को बधाई व शुभकांनाए भी दी।