Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादहरियाणा

सुमिता मिश्रा तथा अंकुर गुप्ता उच्चतर प्रशासनिक ग्रेड में पदोन्नत

नवीन गुप्ता
चंडीगढ़, 27 जनवरी:
मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमती सुमिता मिश्रा तथा उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक अंकुर गुप्ता सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों को हरियाणा सरकार ने उच्चतर प्रशासनिक ग्रेड में पदोन्नत किया है। 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के इन चारों अधिकारियों को पहली जनवरी 2015 से 67,000-79,000 रुपये के उच्चतर प्रशासनिक ग्रेड में पदोन्नत किया है। पदोन्नत किये गए अधिकारियों में सुधीर राजपाल, श्रीमती सुमिता मिश्रा, अंकुर गुप्ता और अनुराग रस्तोगी शामिल हैं। पदोन्नति उपरान्त ये आईएएस अधिकारी आगामी आदेशों तक अपने वर्तमान नियुक्ति स्थल पर ही कार्य करते रहेंगे।


Related posts

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने हरियाणा के आर्ट एंड क्राफ्ट डिप्लोमा धारकों को नियुक्ति देने का आश्वासन दिया

Metro Plus

लांयस क्लब फरीदाबाद ओल्ड ने मकर संक्राति के अवसर पर छात्र-छात्राओं को गर्म स्वेटर वितरित किये

Metro Plus

मार्डन कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

Metro Plus