Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

पूर्व राज्य मंत्री शिवचरण लाल शर्मा का निधन

फरीदाबाद से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12 सितंबर: कांग्रेस की पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार में हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) रहे पंडित शिवचरण लाल शर्मा का आज निधन हो गया है। पूर्व राज्य मंत्री ने आज सुबह-सुबह 2:52 बजे अंतिम सांस ली। पंडित जी के शव को उनके आवास जवाहर कालोनी ले आया गया है।
पंडित जी अपने पीछे परिवार में अपनी पत्नी माया शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा, नीरज शर्मा, मुनेश शर्मा सहित कई पोते-पोतियां वाला बहुत बड़ा परिवार छोड़ गए हैं।
गौरतलब रहे कि हाल में ही उनकी तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया था। पंडित शिव चरण लाल शर्मा की पहचान एक विकास पुरुष नेता की थी। नगर निगम फरीदाबाद के पार्षद, वरिष्ठ उप-महापौर के बाद वो एनआईटी विधानसभा से निर्दलीय विधायक चुने गए और कांग्रेस पार्टी की तत्कालीन हुड्डा सरकार में स्वतंत्र प्रभार से हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री बने। उनके निधन से फरीदाबाद में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार आज ही बुधवार, 12 सितंबर को किया जाएगा।
उनके पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान जवाहर कॉलोनी से प्रातः 11:00 बजे शुरू होगी तथा सारन चौक के लिए प्रस्थान करेगी। तत्पश्चात यह यात्रा गढ़गंगा तक जाएगी।
पंडित शिवचरण लाल शर्मा के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, लखन सिंगला सहित सभी कांग्रेस व विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के नेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है।


Related posts

बेटे अंकित अमर की याद में उसका जन्मदिवस देखो अनिता प्रेम अमर परिवार ने Inner Wheel क्लब के बैनर तले कैसे मनाया?

Metro Plus

वरिष्ठ IPS अधिकारी आलोक मित्तल बने हरियाणा के CID प्रमुख।

Metro Plus

MSME Sector को निरंतर जागरूकता व डेवलपमैंट के प्रति कार्यरत होना जरूरी है

Metro Plus