Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

मनमोहन भड़ाना ने अशोक तंवर और कांग्रेस समर्थकों को भेंट की सैकड़ों साइकिलें

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12 सितम्बर: कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ०अशोक तंवर की साईकिल यात्रा के फरीदाबाद में प्रवेश करने पर युवा नेता मनमोहन भड़ाना ने उनका अपने हजारों समर्थकों सहित स्वागत किया। उन्होंने सूरजकुण्ड स्थित अपने कार्यालय पर अशोक तंवर का स्वागत करते हुए उन्हें एवं समर्थकों को सैकड़ों साइकिलें भेंट की। इस पर वहां उपस्थित हजारों समर्थकों ने अशोक तंवर जिंदाबाद और मनमोहन भड़ाना जिंदाबाद के नारे लगाये।
कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने भी मनमोहन भड़ाना के स्वागत से प्रसन्न होकर कहा कि उनके जैसे जोशीले युवाओं का कांग्रेस में हमेशा सम्मान किया जायेगा और युवाओं के दम पर ही कांग्रेस पार्टी पुन: सत्ता में वापस लौटेगी।
इस अवसर पर आनंद कौशिक पूर्व विधायक, बलजीत कौशिक, सतवीर चन्दीला, सुभाष सेलोटी, जयकरण पलवल, जयहिन्द नम्बरदार, राजेंद्र सिंह, राजकुमार, जगबीर भड़ाना, दरोगा पहलवान, रमेश, केशव सरपंच, गिरिराज लोहिया, शिवराज लोहिया, हसन हथीन, साबू विनोद भाटी, राजू पाली, गिरिराज भड़ाना पाली, राकेश भड़ाना, रिंकू चन्दीला, जितेंद्र चन्दीलिया, सुमित गौड़, सरदार गोल्डी, राजेश सैनी, रामसिंह यादव, राधा नरूला, प्रियंका भारद्वाज, वन्दना, ऋषि, लक्ष्मी गोस्वामी, लक्ष्मी सहगल, ममता अरोड़ा, अमित कक्कड़, अजय भड़ाना, कृष भड़ाना, भीम भड़ाना आदि उपस्थित रहे।


Related posts

लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, लगाए प्रतिबंध! देखें कैसे-कैसे?

Metro Plus

परिणाम आधारित मान्यता प्रक्रिया पर कार्यशाला का आयोजन

Metro Plus

गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिती को बढ़ाना अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का मुख्य उद्वेश्य: SDM पंकज सेतिया

Metro Plus