Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

शील मधुर ने कहा युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार का प्रशिक्षण जरूरी

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 18 सितम्बर: पूर्व पुलिस महानिदेशक सतर्कता शील मधुर ने कहा कि बेहतर शिक्षा ही सुनहरे भविष्य की कुंजी है। खासकर युवतियों को तकनीकी रूप से दक्ष व हुनरमंद बनाने की जरूरत है। इस कड़ी में आदर्श समाज सहयोग समिति का कार्य सराहनीय है। शील मधुर समिति द्वारा खेड़ी रोड़ स्थित कर्नल विहार फेज-2 में आदर्श कौशल विकास केंद्र के शुभारंभ के बाद उपस्थित अतिथियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने केंद्र का भ्रमण कर कार्य में लगे सामाजिक कार्यकर्ताओं की हौसलाअफजाई की। केंद्र सिलाई, कंप्यूटर, ब्यूटी पार्लर केंद्र और मेहंदी आर्ट का प्रशिक्षण युवतियों को दिया जाएगा। केंद्र में सिलाई सिंगर इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली द्वारा लगाया गया।
सिंगर इंडिया की उप-महाप्रबंधक अल्पना सरना ने मुख्यातिथि व गणमान्य व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार के सिलाई मशीन, जैसे हाथ, पैडल, पावरड पैडल, फैशन डिजाइन, इंडस्ट्रीयल मशीन आदि प्रशिक्षण कार्य हेतु उपयोगिता के विषय में जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ० के. शर्मा, सुषमा गुप्ता, योगेंद्र गौतम, पुरूषोत्तम सैनी, बी.वी. कथूरिया, डॉ० एम.पी. सिंह, आर.पी. पांडेय, के.बी. दूबे, एस.पी. दूबे, बी.के.पांडेय, डॉ० मुकेश कुमार दूबे डी.एन. मिश्रा आदि उपस्थित थे।


Related posts

खेलों से ना केवल मानसिक बल्कि शारीरिक विकास भी होता है: राजेश तेवतिया

Metro Plus

जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य: पं० मूलचंद शर्मा

Metro Plus

31वां सूरजकुंड क्राफ्ट मेला चौपाल पर दिखा पंजाबी पॉप व सूफियाना का संगम

Metro Plus