Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में सैंकड़ों युवाओं ने थामा आप का दामन

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 सितम्बर: आम आदमी पार्टी के बढ़ते वजूद और कार्यप्रणाली के चलते प्रदेश में भी युवाओं, बुजुर्गों एवं महिलाओं में पार्टी के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है। चाहे कांग्रेस हो, इनेलो हो या भाजपा सभी पार्टियों से कार्यकर्ता छोड़-छोड़कर आप पार्टी का दामन थाम रहे हैं।
इस मौके पर धर्मबीर भड़ाना ने बताया कि रूपेश नागर के नेतृत्व में शिव दुर्गा विहार के सैंकड़ों युवाओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा और पार्टी की नीतियांं में आस्था जताई।
इस अवसर पर बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने युवा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वो पार्टी की नीतियां का प्रचार-प्रसार करें और अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ें। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में डूर-टू-डूर अभियान की शुरूआत करेंगे और जिसमें घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की नीतियां एवं कार्यों से अवगत कराएंगे और उनको पार्टी से जोड़ेंगे। भडाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में मजबूत पार्टी है और आने वाले चुनावों में बहुमत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों एवं कुशासन से जनता दुखी हो चुकी है। भाजपा हर मोर्चे पर पूरी तरह फेल हो चुकी है, आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, मगर कोई सुनने को राजी नहीं है। आज हरियाणा के हालात इतने बदहाल हो चुके हैं कि न तो लोगों के लिए पीने का पानी है, सड़कों पर गंदा पानी तो हर जगह मिल जाएगा। भाजपा के स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान की पूरी तरह हवा निकल चुकी है, समस्त बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री धृतराष्ट्र की तरह आंखें बंद कर बैठे देख रहे हैं और फरीदाबाद का चीर हरण हो रहा है। भड़ाना ने कहा कि बडख़ल की विधायिका एवं मुख्यमंत्री ने स्वयं बडख़ल झील को भरने का वादा किया था, मगर 4 साल बाद भी इस पर कोई कार्य नहीं किया गया है। आज शहर की जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है।
इस मौके पर संगठन मंत्री सुनील ग्रोवर ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर दिल्ली की तर्ज पर उच्चस्तर की शिक्षा एवं अस्पतालों में लोगों को ईलाज की सुविधा दी जाएगी। निजी स्कूलों एवं अस्पतालों की लूट बंद की जाएगी।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता सुनील ग्रेवर, राजू पांचाल, केवी, अमित ठाकुर, रणधीर भड़ाना की उपस्थिति में रुपेश नागर, अंकित भड़ाना, अमन बैसला, अभिषेक नागर, सुमित, गौरव शर्मा, लक्की सिंह, सुशील भड़ाना, धर्मराज नागर, महेश नागर, मोहित पंडित, संदीप भड़ाना, गौरव भाटी, अभिषेक कपासिया सहित अनेक युवाओं ने पार्टी का दामन थामा।


Related posts

भगवान परशुराम जयंती पर समाजसेवी प्रदीप महापात्रा ने दीप प्रज्वलित किया

Metro Plus

Oriental Insurance कंपनी को दी गई हिदायत जाने क्यों?

Metro Plus

बिजनेस व युवा एक साथ पनपते हैं के सिद्धांत पर काम कर रहा है BYST: जेपी मल्होत्रा

Metro Plus