Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

फरीदाबाद की बेटी हनिता भामरी बनी अलॉफ्त स्टार एशिया पैसिफिक सिंगर

सियोल में आयोजित एशिया के कुल 18 देशों ने लिया था भाग
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता/देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 सितंबर: होंसला, जुनून व कठिन परिश्रम के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है कि फरीदाबाद की बेटी हनिता भामरी ने। सियोल में आयोजित स्टार एशिया पैसिफिक प्रतियोगिता में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करने वाली फरीदाबाद की हनिता भामरी ने प्रथम विजेता का खिताब हासिल किया है। 3 से 20 सितंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में एशिया के कुल 18 देशों ने भाग लिया था। भामरी ने फाईनल में ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, साऊथ कोरिया, ताइवान के सिंगरों को पीछे छोड़ते हुए कुल 56 हजार वोट हासिल कर प्रथम स्थान हासिल का प्रथम विजेता का मुकाम हासिल किया है।
अलॉफ्त होटल्स व यूनिवर्सल द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता गायन की नई प्रतिभाओं के कैरियर को मौका देने के लिए आयोजित की थी जिसमें फरीदाबाद की हनिता भामरी ने भारत देश के साथ-साथ फरीदाबाद का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है। एमबीए तक उच्च शिक्षा प्राप्त उभरती हुई गायक कलाकार हनीता को बचपन से ही लिखने, गिटार बजाने व गाने शौक रहा है और व गायकी के क्षेत्र में ही अपना कैरियर बनाना चाहती हैं। हनीता की इस बड़ी कामयाबी को लेकर फरीदाबाद के लोगों में खुशी की लहर दौड गई है। वहीं गायक हनीता भामरी ने अपनी इस कामयाबी पर उनके सिंगिंग कैरियर में उड़ान भरने के लिए यूनिवर्सल समूह व अलॉफ्ट का शुक्रिया किया और सभी देशवासियों का जिन्होंने विता देकर उस की प्रतिभा को मौका दिया।


Related posts

पेड़ों को पालकर बड़ा करना सबसे बड़ा धर्म: राजेश नागर

Metro Plus

धार्मिक आयोजनों से होता है मनुष्य का मन-मस्तिष्क बेहतर: लखन सिंगला

Metro Plus

BK Public स्कूल में हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी पर्व मनाया गया

Metro Plus