Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

पप्पन होटल में घुसकर हमलावरों ने मारपीट व तोडफ़ोड़ की, दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
पलवल, 27 सितंबर: नेशनल हाईवे पर स्थित होटल पप्पन प्लाजा में रात के समय सोते हुए कर्मचारियों पर कुछ हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया और उनकी कार तथा होटल को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर शीशे आदि तोड़ डाले। इस आशय की रिपोर्ट होटल मालिक अमन शर्मा ने थाना शहर पुलिस को की है।
होटल मालिक अमन शर्मा ने विष्णु निवासी जनौली, कपिल उर्फ गुल्लु पुत्र निवासी नंगला भिकू हाल निवासी कल्याण इंक्लेव पलवल तथा शिवम निवासी कल्याण इंक्लेव आदि हमलावरों के नाम का खुलासा करते हुए पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि एन.एच.-2 पर उनका पप्पन प्लाजा के नाम से होटल है। गत् 25-26 सितंबर की रात को वे घर पर थे और उनका मैनेजर संदीप, खेमचंद तथा वेटर पप्पू रात के समय होटल के रिस्पेशन पर सोये हुए थे। रात को ही कुछ लड़के ईंट-पत्थरों से होटल के मेन गेट के शीशों को तोड़ते हुए अंदर घूस आए तथा लोहे की रॉड व डंडों से संदीप व खेमचंद को पीटना शुरू कर दिया जबकि पप्पू अपनी जान बचाकर अंदर जाकर छिप गया और शोर मचा दिया। वेटर पप्पू के शोर को सुनकर होटल के अंदर सो रहे अन्य कर्मचारी जाग गए और उन्होंने उन्हें टेलिफोन पर घटना की सूचना दी। बकौल अमन जब वह होटल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि हमलावरों ने मेन दरवाजे का शीशा व मैनेजर खेमचंद कार नंबर एचआर26-बीएफ-9938 को तोड़कर कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस हमले में संदीप के सिर व शरीर पर भी चोटें लगी हैं जोकि सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
होटल मालिक अमन शर्मा का कहना है कि उन्होंने हमलावरों की पहचान अपने होटल तथा बराबर के महेन्द्रा आटोमोबाईल के सीसीटीवी कैमरे में उनकी फोटो देखकर की है। अमन का कहना है कि इन लड़कों ने करीब एक साल पहले भी उनके होटल पर आकर हमला किया था और उसी रंजिश को रखते हुए इन्होंने एक बार फिर अपने चार अन्य साथियों के साथ हम-मशवरा होकर डंडे व लोहे की रॉड आदि से लैस होकर उनके होटल के कर्मचारियों पर हमलाकर तोडफ़ोड़ की है तथा उनको व मुझे जान से मारने की धमकी भी दी है।
पुलिस ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

 


Related posts

अब M.Phill एवं PHD शिक्षकों को मिलेगी प्रोमशन, जानिए कैसे?

Metro Plus

The Prime Minister, Mr. Narendra Modi unveiling the Logo & Tagline of AMRUT at the launch of the Smart Cities Mission.

Metro Plus

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पटना साहिब में मत्था टेक कर मांगी सभी की खुशहाली

Metro Plus