Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जजों के तबादले: ADJ कुलदीप सिंह फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में रेप केस की सुनवाई करेंगे, याशिका प्रमोट होकर ADJ बनीं

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट

चंडीगढ़, 28 सितंबर: माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट ने हरियाणा की जिला अदालतों में बड़ा फेरबदल करते हुए 17 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सैशन जज ( ADJ) के तबादले किये गए हैं।
इन तबादलों के तहत फरीदाबाद में तैनात ADJ कुलदीप सिंह अब फरीदाबाद में ही फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में रेप केसों की सुनवाई करेंगे। वहीं पलवल में नियुक्त सिविल जज सीनियर डिवीज़न याशिका यादव को प्रमोट कर ADJ बनाकर उनकी पोस्टिंग गुरुग्राम में कर दी गई है। याशिका भी गुरुग्राम में बतौर ADJ फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में रेप केसों की सुनवाई करेंगी।
बाकी तबादलों की लिस्ट संलग्न है।

 



Related posts

नगर निगम चुनाव लटकवाने वाले नेताओं को जनता ने लटकाया, जनता ने सौरभ शर्मा का बल्ब फोड़ा और मुनेश शर्मा का नंगाड़ा तोड़ा

Metro Plus

धर्मवीर भडाना के नेतृत्व में एनएच – 4 स्थित आदर्श कालोनी में सफाई अभियान

Metro Plus

रोटेरियन सरदार जितेन्द्र सिंह छाबड़ा को कॉलर पहनाकर सौंपा गया नए प्रधान के रूप में पदभार

Metro Plus