Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जजों के तबादले: ADJ कुलदीप सिंह फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में रेप केस की सुनवाई करेंगे, याशिका प्रमोट होकर ADJ बनीं

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट

चंडीगढ़, 28 सितंबर: माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट ने हरियाणा की जिला अदालतों में बड़ा फेरबदल करते हुए 17 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सैशन जज ( ADJ) के तबादले किये गए हैं।
इन तबादलों के तहत फरीदाबाद में तैनात ADJ कुलदीप सिंह अब फरीदाबाद में ही फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में रेप केसों की सुनवाई करेंगे। वहीं पलवल में नियुक्त सिविल जज सीनियर डिवीज़न याशिका यादव को प्रमोट कर ADJ बनाकर उनकी पोस्टिंग गुरुग्राम में कर दी गई है। याशिका भी गुरुग्राम में बतौर ADJ फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में रेप केसों की सुनवाई करेंगी।
बाकी तबादलों की लिस्ट संलग्न है।

 


Related posts

दक्ष प्रजापति महासभा का हरियाणा में समाज के पहले दक्ष प्रजापति सामुदायिक भवन का भूमि पूजन हुआ

Metro Plus

जनता का विश्वास भाजपा के प्रति काफी बड़ा है : गोपाल शर्मा

Metro Plus

भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है: मूलचंद शर्मा

Metro Plus