मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
चंडीगढ़, 28 सितंबर: माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट ने हरियाणा की जिला अदालतों में बड़ा फेरबदल करते हुए 17 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सैशन जज ( ADJ) के तबादले किये गए हैं।
इन तबादलों के तहत फरीदाबाद में तैनात ADJ कुलदीप सिंह अब फरीदाबाद में ही फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में रेप केसों की सुनवाई करेंगे। वहीं पलवल में नियुक्त सिविल जज सीनियर डिवीज़न याशिका यादव को प्रमोट कर ADJ बनाकर उनकी पोस्टिंग गुरुग्राम में कर दी गई है। याशिका भी गुरुग्राम में बतौर ADJ फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में रेप केसों की सुनवाई करेंगी।
बाकी तबादलों की लिस्ट संलग्न है।