Metro Plus News
फरीदाबाद

राष्ट्रीय ग्रामीण जुड़ो प्रतियोगिता में एफएमएस स्कूल का शानदार प्रदर्शन

सोनिया शर्मा/जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 6 जनवरी:
सैक्टर 31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय ग्रामीण गेम्स जुडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता मे बच्चों ने शानदार विजय प्राप्त की। अंडर 14 गल्र्स वर्ग में दीक्षा दूसरे स्थान पर रही और अंडर 17 गल्र्स वर्ग मे पारूल मावी व मुस्कान मल्होत्रा दूसरे स्थान पर रही तथा अंजलि द्धिवेदी व वैशाली तीसरे स्थान पर रहीं। दीक्षा, पारूल मावी व मुस्कान मल्होत्रा अंर्तराष्ट्रीय ग्रामीण गेम्स जुडो प्रतियोगिता, जोकि मलेशिया में होगी मे भाग लेगी। इस अवसर पर फरीदाबाद मॉडल स्कूल की कोच दुर्गा आर्या को गुडग़ांव के कोच महेंद्र द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय की प्रधानार्चा शशि बाला ने बच्चों की बधाई दी व उन्हें भविष्य में और आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।


Related posts

नगर निगम फरीदाबाद के चार Xen प्रमोट होकर SE बने।

Metro Plus

राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने करोड़ों रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया

Metro Plus

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगों को दी शिक्षक दिवस पर बधाई

Metro Plus