Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भू-माफियाओं के हाथों में खेल रही है भाजपा सरकार: डॉ. अशोक तंवर

तोडफ़ोड़ से प्रभावित लोगों का दर्द बांटने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष
मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 3 अक्टूबर: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ० अशोक तंवर ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए हरियाणा में भू-माफियाओं पर सरकार का संरक्षण होने का खुला आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 2014 में चुनाव पूर्ण प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को पक्के मकान देने का वायदा किया था, लेकिन आज हरियाणा में मकान देना तो दूर उल्टे सालों से बैठे लोगों के घरों को उजाड़कर उन्हें बेघर करने का काम किया जा रहा है। जींद व गुडग़ांव के बाद अब फरीदाबाद के ए.सी. नगर में भू-माफियाओं के दबाव में लाठीचार्ज कर गरीबों लोगों के मकानों को तोड़कर उन्हें पूरी तरह से बेघर कर दिया है। इससे साबित हो गया है कि प्रदेश की सरकार गरीबों को उजाडऩे का काम कर रही है।
श्री तंवर बाटा चौक स्थित ए.सी. नगर में विगत दिनों प्रशासन द्वारा की गई भारी तोडफ़ोड़ से प्रभावित गरीब लोगों का हालचाल जानने पहुंचे थे। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोग 50-50 साल से यहां बैठे हुए थे, जिन्हें पुलिस बल के द्वारा भू-माफियों के इशारे पर उजाडऩे का काम किया। हरियाणा में भी ऐसे अनेको मामले हैं जहां लोग 100 साल से अपने मकानों में रह रहे थे लेकिन बीजेपी सरकार ने उन्हें उजाडऩे का काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को इन लोगों को यहां से हटाना ही था तो पहले उनके रहने के लिए घर-दुकान बनाकर देने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि मोदी और खटटर की सरकार लूट सके तो लूट वाली सरकार है तथा पूरे हरियाणा से उनके पास ऐसी शिकायतें लगातार आ रही है कि लोगों को उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गरीबों को बिजली-पानी, सीवर कनेक्शन सहित मकान दिए जाएंगे वहीं उन्होंने पीडि़तों से अपील की कि वह शांति से अपने हक की लड़ाई लड़े और कानून को हाथ में न लें। कांग्रेस उनके हक की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है।
पीडि़तों को सम्बोधित करते हुए तंवर ने कहा की यहां गरीब दुकानदार सालों से बैठे हुए थे लेकिन यहां के कुछ जन-प्रतिनिधियों ने स्थानीय अधिकारियों से सांठगांठ कर करोड़ों के वारे-न्यारे करने के लिए गरीब लोगों को उजाडऩे का काम किया है और यह काले को सफेद करने की नीति के तहत किया जा रहा है। कांग्रेस सरकार बनने के बाद ऐसे उन अधिकारियों के खिलाफ भी जांच बिठाई जाएगी जो इस तरह के कार्याे में संलिप्त होकर गरीब लोगों के हक को छीनने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि वह विपक्षी नेता के तौर पर आज यहां आए है। यहां मामला प्राईवेट जमीन का नहीं बल्कि यहां मामला सालों से बैठे लोगों का है ऐसे में सरकार को बातचीत के माध्यम से कोई समाधान निकालना चाहिए था न कि लाठी-डंडों के बल पर।
प्रदेशाध्यक्ष श्री तंवर ने दिल्ली-यूपी सीमा पर किसान आंदोलनकारियों के साथ हुई बर्बरता की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पहले हरियाणा में यूरिया-बीज लेने वालों पर लाठियां, फिर मध्य प्रदेश के मन्दसौर में गोलियां और अब देश की राजधानी दिल्ली में हुए घटनाक्रम से बीजेपी का किसान विरोधी रवैया उजागर हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर किसान विरोधी होने आरोप लगाते हुए पिछले चार सालों में किसान-मजदूरों के लिए सबसे बुरा समय बताते हुए कहा कि हरियाणा सहित देशभर में किसान अपनी मांगों को लेकर सड़क पर है।
इस मौके पर मोहम्मद बिलाल, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, राकेश भड़ाना, सरदार परमजीत सिंह गुलाटी, पं. राजेंद्र शर्मा, ज्ञानचंद आहुजा, राधा नरूला, बलजीत कौशिक, सत्यवीर डागर, डॉ० एस.एल. शर्मा, नरेश गोदारा, नीरज गुप्ता, एस.रहमान, जुल्फीकर खान, दानिश अली, दीन दयाल गौतम, टीकम सिंह, मुश्ताक खान, जान मोहम्मद, सरला भामौत्रा, मालवती पांचाल सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।


Related posts

सैफ्रन पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

Metro Plus

अरावली में 200 एकड़ का नया कचराघर बनाने के विरोध में सेव अरावली के स्वयंसेवकों ने क्या किया? देखें!

Metro Plus

देश को कांग्रेस मुक्त कर देगी मोदी व शाह की जोड़ी: भाटिया

Metro Plus