Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

किड्स गार्डन व सरस्वती शिशु सदन ने धूम-धाम से वार्षिक समारोह मनाया

ऋचा गुप्ता/सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 9 फरवरी:
बल्लभगढ़ चावला कालोनी स्थित सरस्वती शिशु सदन व किड्स गार्डन में मल्हार रिद्म वार्षिक उत्सव बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया। दो दिनों तक चले इस समारोह में नन्हे-मुन्हे छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माहेश्वरी एजूकेशनल सोसायटी के चेयरमैंन वाईके माहेश्वरी ने की तथा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजकुमार चौधरी व उद्योगपति जेपी गुप्ता ने शिरकत की।
इस अवसर पर सरस्वती शिशु सदन की मुख्याध्यापिका सविता शेखावत व किड्स गार्डन की डायरेक्टर संगीता सिंह ने अपने-अपने विद्यालयों की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की।
मल्हार रिद्म नाम से आयोजित इस वार्षिक उत्सव में नन्हे-मुन्हे छात्रों ने जहां एक ओर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुित देकर सबका मन मोह लिया, वहीं लघु नाटिकाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान को सफल बनाने का संदेश देकर अभिभावकों व अतिथिगणों को प्रेरित किया। समारोह में देश के हर राज्य की संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अंत में विद्यालय की डायरेक्टर मंजुल माहेश्वरी व चेयरमैंन वाईके माहेश्वरी ने सभी अभिभावकों व अतिथिगणों का धन्यवाद किया।Picture 402

Picture 089

Picture 118

Picture 143

Picture 321

Picture 355

Picture 399 (1)


Related posts

स्वास्थ्य व्यवस्था का निकला दिवाला कुत्ते नोंचते हैं शवों को: दिगिवजय चौटाला

Metro Plus

यौन शोषण प्रकरण: आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर सड़कों पर उतरेंगी महिलाएं

Metro Plus

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने शिगन एवोल्टज के साथ किया समझौता

Metro Plus