Metro Plus News
फरीदाबाद

फौगाट पब्लिक स्कूल में किया गया मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन

नवीन गुप्ता
बल्लभगढ़, 12 फरवरी:
फौगाट पब्लिक स्कूल, राजीव कालोनी के प्रांगण में आशाराम बापू के शिष्य अशोक ने स्कूल के लगभग 1100 विद्यार्थियों को आगामी 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे के रूप में ना मनाने की अपील की। उन्होंने इस दिन को माता-पिता और गुरूओं के लिए समर्पित करते हुुए मातृ-पितृ पूजन के रूप में मनाने की गुंजारिश की। माता-पिता एवं गुरूओं का जीवन में अमूल्य और अविस्मरणीय योगदान है। इसको नजरअंदाज करके मासूमियत व मौशिकी में गुम रहकर पाश्चात्य संस्कृति का पोषक बनना देश-हित में नहीं है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा गुरूओं का विधिवत् पूजन व सम्मान कराया गया। छात्र-छात्राओं ने गुरूओं को तिलक लगाकर, उनकी आरती उतारकर उनके ऊपर पुष्प अर्पित करके पूजन किया। गुरूओं ने भी अपने शिष्यों को सीने से लगाकर आर्शीवाद प्रदान किया। माता-पिता की महिमा का गुणगान गीत के माध्यम से किया गया।
फौगाट पब्लिक स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने इस कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार अशोक भाई की प्रशंसा करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि केेेवल किताबी अक्षर ज्ञान देना ही फौगाट स्कूल का ध्येय नहीं है, बल्कि संस्कारों एंव सभ्यता व सलीके से पूर्ण शिक्षा मुहैया कराना ही फौगाट शिक्षण संस्थान का मूल उद्वेश्य है। इसी कड़ी में यह आयोजन करवाया गया है।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्या निकेता सिंह, सुमन रानी, उमेश गुप्ता, कुणाल, दीपचन्द, सुनील बीसला, शीतल कुशवाह, नरेश सैन, माया, चंचल, अमिता, मंजू तिवारी, संध्या, अपर्णा, अंजली गुप्ता आदि मौजूद थे। IMG-20150212-WA0089

IMG-20150212-WA0090

IMG-20150212-WA0091

IMG-20150212-WA0092

IMG-20150212-WA0093

IMG-20150212-WA0094

IMG-20150212-WA0095

IMG-20150212-WA0096


Related posts

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में बच्चों को दिए गए सम्मान-पत्र।

Metro Plus

मेट्रो अस्पताल में हुआ ड्रिप्रेशन लेट्स टॉक विषय पर इंटरेक्टिव सेमिनार का आयोजन

Metro Plus

क्या हुडा सरकारी पार्क पर बने होटल एकांत के अवैध मैरिज गार्डन को तोड़ सरकारी जमीन को कब्जामुक्त करा पाएगा?

Metro Plus