Metro Plus News
फरीदाबाद

नगर निगम के ठेकेदारों पर लटकी तलवार, निगमायुक्त ने दिए जांच के आदेश

निगमायुक्त ने दिए रजिस्ट्रर्ड किए गए नए ठेकेदारों व उनके किए काम की गुणवत्ता की जांच के आदेश
निगम के अतिरिक्त आयुक्त करेंगें ठेेकेदारों के लगाए इस आरोप की जांच
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 अक्टूबर: नगर निगम आयुक्त मोहम्मद साईन ने आज निगम के ठेकेदारों की मांगों पर संज्ञान लेते हुए उन ठेकेदारों की जांच के आदेश अतिरिक्त निगायुक्त धीरेन्द्र को दिए है जिनका पिछले दिनों नियमों की अनदेखी कर निगम के इंजीनियरिंग विभाग ने रजिस्ट्रेशन किया था। निगमायुक्त ने आज जारी आदेशों में इस जांच के साथ-साथ यह भी सुनिश्चत करने को कहा है कि इन ठेकेदारों को इस दौरान कितने काम अलाट किए गए तथा इन ठेकेदारों द्वारा किए गए कामों की गुणवत्ता क्या है।
उल्लेखनीय है कि तीन अगस्त को निगम सभागार में निगमायुक्त मोहम्मद साईन ने निगम के ठेकेदारों के साथ एक बैठक ली थी, जिसमें निगमायुक्त ने विकास कार्यों में गुणवत्ता पर ध्यान देने की बात कही थी इसी बैठक में ठेकेदारों ने निगमायुक्त से शिकायत की थी कि नियमों की अनदेखी कर पिछले दिनों में भारी संख्या में अयोग्य ठेकेदारों में सूचीबद्व कर उनकी क्षमता से अधिक के काम उनको दिए गए हैं। जिस पर इस मामले की जांच आज अधिकारिक तौर पर निगमायुक्त ने अतिरिक्त आयुक्त को सौंपते हुए न केवल इन ठेकेदारों की जांच करने के निर्देश दिए हैं बल्कि उनके द्वारा इस दौरान किए गए कामों की जांच के आदेश भी दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त मोहम्मद साईन ठेकेदारों को पहले काम पहले भुगतान की नीति पर पेमेंट करने के आदेश पहले ही लेखा विभाग को दे चुके हैं।


Related posts

सावित्री पॉलिटेक्निक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन

Metro Plus

फरीदाबाद मॉडल स्कूल का 10वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा

Metro Plus

फरीदाबाद में अब कोविड-19 का रिकवरी रेट 98.9 प्रतिशत तक पहुंचा: यशपाल यादव

Metro Plus