Metro Plus News
गुड़गांवराजनीतिहरियाणा

अशोक तंवर ने कहा, जज परिवार के साथ घटी घटना ने सरकार की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता/नवनीत पंत की रिपोर्ट
गुरूग्राम, 16 अक्तूबर: भाजपा राज में बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते अब आम आदमी की बात तो दूर जनता को न्याय देने वाले न्यायाधीशों के परिवार भी सुरक्षित नही है। गत् दिवस गुरूग्राम में जज के परिवार के साथ घटी घटना ने सरकार की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। इस घटना ने वीआईआईपी सुरक्षा को भी संदेह के घेरे में खड़ा कर दिया हैं। सरकार वीआईआई व नेताओं की सुरक्षा में लगे जवानों की अपने स्तर पर जांच कराये ताकि इस तरह की घटना किसी अन्य परिवार के साथ न हो। यह विचार कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा० अशोक तंवर ने सोमवार को गुरूग्राम में आयोजित कांग्रेस लीगल सैल की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में आए अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते प्रकट किए। वैसे तो इस बैठक की तारीख पिछले एक माह से तय थी लेकिन गनमैन द्वारा जज की पत्नी व बेटे पर की गई फायरिंग में जज की पत्नी की मौत पर दु:ख जताते हुए लीगल सैल के प्रदेश चेयरमैन नवीन शर्मा ने बैठक को स्थागित कर इसे दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए श्रद्वांजलि सभा में बदल दिया।
इस अवसर पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा० अशोक तंवर, कांग्रेस लीगल सैल के प्रदेश महासचिव विपुल माहेश्वरी, कामगार संगठन के राष्टीय अध्यक्ष अरविंद सिंह, लीगल सैल के प्रदेश चेयरमैन नवीन शर्मा, व्यापार सैल के प्रदेश चेयरमैन पंकज डावर, कन्हैयालाल पाहवा, पर्यावरण सेल के चेयरमैन संजय भारद्वाज, लीगल सैल के जिला चेयरमैन शेलेन्द्र बहल, महिला जिला चेयरमैन सीमा राजपूत, कार्यकारी चेयरमैन अनिता त्रिपाठी, राखी भारद्वाज, महावीर बोहरा, डा० हिम्मत यादव, आशीष वशिष्ठ, अधिवक्ता अनिल कादयान सहित अन्य नेताओं व अधिवक्ताओं ने दिवंगत जज की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्वांजलि देते हुए उनके पुत्र की स्वास्थ्य होने की कामनाएं की। इस मौके पर सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
कांग्रेस लीगल सैल के चेयरमैन नवीन शर्मा ने बैठक को स्थगित करने का प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि अधिवक्ता व जज दोनों एक ही सिक्के के दो हैं। गत् दिवस गुरूग्राम मे तैनात एडीजे कृष्णकांत के सुरक्षा गार्ड द्वारा उनकी पत्नी व बेटे पर गोलियां चलाने व पत्नी की मौत हो जाने की घटना की निंदा करते हुए इस प्रदेश स्तरीय बैठक को स्थगित करते हुए श्रद्वाजंलि सभा के रूप में रख दी है। उन्होंने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में पूरे प्रदेश के अधिवक्ता एडीजे कृणकांत के परिवार के साथ हैं और जज साहब को न्याय दिलाने का काम करेंगें।


Related posts

निरंतर रक्तदान करते रहने से रक्तचाप ठीक रहता है: बिजेंद्र सोरोत

Metro Plus

बडख़ल विधानसभा में हुआ चुनावी कार्यालय का शुभारंभ

Metro Plus

एडी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Metro Plus