मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लबगढ़, 17 अक्टूबर: महाराजा अग्रसेन ने समाजवाद का सिद्धांत उस समय अपने राज्य में सफलतापूर्वक लागू किया जिस समय समाजवाद के आधुनिक प्रणेता कार्ल मार्क्स इत्यादि का जन्म भी नहीं हुआ था। उक्त विचार अग्रवाल समिति, चावला कॉलोनी द्वारा आयोजित 11 दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती उत्सव के छठे दिन डॉ. टी.डी. दिनकर ने विद्यार्थियों के बीच आयोजित सेमिनार में कहे। अग्रवाल पब्लिक स्कूल, सेक्टर 3 में आयोजित सेमिनार में सेमिनार के मुख्य वक्ता डॉ. टी.डी. दिनकर, पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ एवं आकाशवाणी की पूर्व उदघोषिका श्रीमती पूनम गोयल थे।
सेमिनार में अग्रवाल पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 के सेक्रेटरी विजय सिंघल एवं वाइस प्रिंसिपल कमल चांदना, संस्था अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला, सचिव सूरज सिंगला, कार्यकारिणी सदस्य बी.डी. गोयल, प्रवीण गर्ग एवं दीपक मित्तल उपस्थित थे। विद्यालय में पहुंचने पर स्कूल के प्रिंसिपल एवं स्टाफ ने अग्रवाल समिति के पदाधिकारियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।