Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

महाराजा अग्रसेन का संदेश पूरी दुनिया में फैला रहे युवा: सिंगला

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 अक्टूबर: महाराज अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में ओल्ड फरीदाबाद के युवाओं ने हवन किया और प्रभात फेरी निकाली। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला सम्मिलित हुए। सिंगला ने कहा कि महाराज अग्रसेन के संदेश को हमारे युवा पूरी दुनिया में फैला रहे हैं। भगवान अग्रसेन युवा परिवार की ओर से ओल्ड फरीदाबाद में इस वर्ष भी अग्रसेन जयंती का आयोजन किया गया। सबसे पहले सुबह अनाज मंडी में हवन का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोगों ने भागीदारी की। इसके बाद अनाज मंडी से अग्रसेन चौक तक प्रभात फेरी निकाली गई जिसको मुख्य अतिथि एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने हरी झंडी देकर रवाना किया।
इस अवसर पर श्रीकृष्ण मेहंदीवाले, मुकेश शास्त्री, अनिल गुप्ता चांदीवाले, मनोज अग्रवाल, ब्रह्मप्रकाश गोयल, प्रवीन चौधरी, सीमा भारती गर्ग, प्रमोद गुप्ता, सुभाष गोयल, राकेश गर्ग, महेश गुप्ता, मास्टर जगदीश अग्रवाल, खूबचंद मंगला, अरविंद गोयल आदि प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लखन कुमार सिंगला ने कहा कि अग्रवाल समाज के युवाओं ने देश व दुनिया में महाराज अग्रसेन के संदेशों और आदर्शों को स्थापित किया है। हमारे युवा एक ओर संस्कृति और दूसरी ओर आधुनिकता का समावेश कर आगे बढ़ रहे हैं। उस पर हमें गर्व है। सिंगला ने कहा कि महाराज अग्रसेन ने अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी समाज में मजबूत आधार देने वाली व्यवस्था कायम की थी जिसे हमारे समाज के लोग आज भी मानते हैं। उन्होंने सुंदर आयोजन पर आयोजकों को बधाई दी। शाम को तेल मिल से चांदीवाला धर्मशाला तक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान गणेश, भगवान श्रीकृष्ण, हनुमान, महाराजा अग्रसेन आदि सुंदर झांकियां शामिल रहीं।
इस शोभायात्रा में सबसे आगे महाराजा अग्रसेन के वेश में ब्रजेश गोयल का रथ चल रहा था। शोभायात्रा के संपन्न होने पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम व भव्य आरती का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयोजकों में प्रमुख रूप ये मुकेश गर्ग, वरुण गर्ग, नवीन गोयल, विनीत गर्ग, राजू सिंगला, मनोज गुप्ता, नितिन सिंगला, रोहित सिंगला, मुकेश अग्रवाल, ब्रजेश गोयल, दिनेश गर्ग, वैभव जैन, वरुण, विमल, अमन गोयल, मुकेश, नकुल गुप्ता, अंकुर गुप्ता, लक्ष्मण गोयल, हितेश गोयल, राजेश गर्ग, नरेश सिंगला, मनीष गर्ग, जवाहर बंसल, राजीव गुप्ता, पवन सिंगल, ऋषिराज गुप्ता, कपूरचंद अग्रवाल, शिव कुमार गुप्ता, नितिन गोयल, अनुज गोयल, संजय गोयल, दिनेश गर्ग, रविंद्र सिंगला, जयचंद अग्रवाल, दीपक जैन आदि मौजूद रहे।


Related posts

एमएसएमई सैक्टर की गुणवत्ता और उत्पादकता बेहतर हो सकती है: जेपी मल्होत्रा

Metro Plus

ShaktiPeeth Public School के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम कर मनाया गणतंत्र दिवस

Metro Plus

व्यापारियों की समस्याओं का सीमा त्रिखा कैसे करेंगी निवारण! देखें?

Metro Plus