मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 अक्टूबर: गांव अटाली में चल रहे 8वें जितेंद्र मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शिव फुटबॉल क्लब अटाली द्वारा किया जिसमें आज कांग्रेसी नेता एडवोकेट राजेश तेवतिया ने शिरकत की। वहां खिलाडिय़ों से परिचय कर अपने विचार रखते हुए श्री तेवतिया ने कहा कि ग्रामीणों में खेलों के प्रति लगाव हाल के कुछ समय में बहुत ज्यादा बड़ा है। आज किसी भी प्रकार से ग्रामीणों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इसके साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी बार ग्रामीणों ने हम सबको गौरवान्वित किया है। यह सब उनकी अथक मेहनत आगे बढऩे के जज्बे का परिणाम है। खेलों से जहां शारीरिक विकास होता है वहीं पर मानसिक मजबूती भी मिलती है जिससे हमें विपरीत परिस्थितियों में भी हौंसला रखने व उनका डटकर मुकाबला करने की प्रेरणा मिलती है। इसके साथ श्री तेवतिया ने कहा कि अनुशासन और लगन के बिना आगे बढऩा संभव नहीं है।
इस अवसर पर दयाराम सरपंच, मेंबर कविराज, राकेश मिश्रा कैप्टन सौदान शीशपाल मास्टर मुकेश अनिल, दीपक, कपिल व प्रवीण सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग व खिलाड़ी मौजूद थे