Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

विपुल गोयल ने अग्र समाज के लोगों से राजनीति में आने का आह्वान किया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 अक्टूबर: वैश्य अग्रवाल महासभा एवं श्री अग्रसेन समाज द्वारा अग्र शिरोमणी महाराजा अग्रसेन जी की 5144वीं जयंती NCB सभागार, सैक्टर-4 में मनाई गई। समता के प्रणेता, समाजवाद के संस्थापक, गणतन्त्र के पुजारी व अहिंसा के रक्षक अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की जयंती कुलदेवी महालक्ष्मी के स्टेज मंचन के साथ बडे ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ शुरू हुई। यहां महाराजा अग्रसेन की समाजवाद की नीति का बखुबी मंचन किया गया। उन्होंने उस समय बाल मजदूरी, कन्या भ्रूण हत्या, महिलाओं का सम्मान, सभी हाथ को काम जैसे नियम बनाकर राष्ट्र को नई दिशा दिखाने का काम किया। ऐसा आयोजन फरीदाबाद में पहली बार हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल थे। पवन बजाज, आई.डी.महाजन, अरुण बजाज तथा अन्य आये हुए सभी अतिथियों ने ज्योति प्रज्वलित कर महाराजा अग्रसेन की आरती की।आई. डी.महाजन व अरूण बजाज ने शॉल ओढ़ाकर विपुल गोयल का स्वागत किया।
इस अवसर पर विपुल गोयल ने समाज के लोगों से राजनीति मे भी आगे आने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि यह समाज मंच और लंच का इन्तजाम करता है। अब मंच का भी इस्तेमाल करना सीखें। इस बात पर सभी ने एक स्वर मे उनकी बात का समर्थन किया। उन्होंने समाज की मांग पर उन्होंने जल्दी ही धर्मशाला के लिए सैक्टर 7-8 में जगह दिलवाने का वादा किया।
इस अवसर पर पवन गुप्ता, पवन बजाज, गौतम चौधरी, सुरेंद्र बंसल, नवीन महाजन, सुनील मंगला, राजेश अग्रवाल, हरीश मंगला, विनोद मित्तल, जगदीश प्रसाद गर्ग, अरुण बजाज, अनिल अग्रवाल, महेंद्र सर्राफ, अरुण बंसल, कपिल गर्ग, डाँ संजय गर्ग ने सम्मानित किया।
इस मौके पर सुभाष मित्तल, सुरेश मित्तल ( तिगांव वाले), मुकेश मित्तल, सुनील कुमार मित्तल, सीमा जैन, ललित गोयल, सूरज सिंगला, घनश्याम मित्तल (चावला कालोनी), नानक चन्द अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, बी.आर.सिंगला, डी.के.महेश्वरी (सैक्टर 28,29,30,31), रचना अग्रवाल, पी डी गुप्ता, नितिन गर्ग (पलवल), दीपक अग्रवाल सैक्टर-19, मुकेश गर्ग, अशोक गोयल, अमर चन्द्र मंगला, विष्णु गुप्ता, विनोद गर्ग, महेश अग्रवाल N.I.T, जितेन्द्र मंगला, वाई के माहेश्वरी के साथ सैकड़ों महिलाएं और पुरुष शामिल थे। मंच संचालन संदीप मित्तल ने बहुत सुन्दर तरीके से किया। अंत मे अध्यक्ष आई डी महाजन ने समारोह में आये अतिथियों का धन्यवाद किया ।


Related posts

टैप-डीसी स्किल डेवलपमैंट की ओर नए आयाम स्थापित में सफल सिद्ध होगा: जे.पी. मल्होत्रा

Metro Plus

सावित्री पॉलीटेक्निक फॉर वूमेन में पहली बार मनाया गणतंत्र दिवस, विधायक सीमा त्रिखा ने किया ध्वजारोहण

Metro Plus

फरीदाबाद को स्वच्छ बनाना सभी लोगों का दायित्व है: जस्टिस प्रीतम पाल

Metro Plus