Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

मानव रचना के चार कोर्सिस को मिला NBA से एक्रेडिटेशन

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 अक्टूबर: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एं स्टडीज के चार कोर्सिस को एनबीए की ओर से मान्यता दी गई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिटेशन की ओर से चार बीटेक प्रोग्राम्स…कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी और मकैनिकल इंजीनियरिंग को एक्रेडिटेशन दिया गया है।
गौरतलब रहें कि अगस्त में 11 एक्सपट्र्स की टीम ने कैंपस विजिट किया था। इस दौरान उन्होंने टीचिंग, लर्निंग, स्टूडेंट सक्सेस रेट, करियर गाइडेंस, प्लेसमेंट, रिसर्च एंड डेवेल्पमेंट का इंस्पेक्शन किया था। एक्सपर्ट टीम के मेंबर्स की ओर से की सिफारिशों के आधार पर मान्यता स्वीकृत की गई है।
इससे पहले मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज NAAC की ओर से ए ग्रेड एक्रेडिएशन, फाइव स्टार क्यू-एस रेटिंग, NIRF की ओर से टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन और एआईसीटीई से भी मान्यता प्राप्त है।



Related posts

मानव रचना द्वारा आयोजित मोरारी बापू द्वारा श्रीराम कथा शुरू, हजारों लोगों ने लिया हिस्सा

Metro Plus

राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ अब हर साल जिले में 1 नवंबर को ली जाएगी: उपायुक्त

Metro Plus

सोमवार को होगा मां भगवती का विशाल जागरण, मां भगवती के भजनों का होगा गुणगान

Metro Plus