मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 अक्टूबर: भारत विकास परिषद की संस्कार शाखा द्वारा वीरवार, 25 अक्टूबर को भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश चन्द्र करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में एसीपी अमन यादव, सी.बी.रावल, राजकुमार अग्रवाल व एस.एस.चौधरी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
श्री जग्गा व संदीप मित्तल ने बताया कि संस्कार शाखा द्वारा केबीसी की तर्ज पर आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता में फरीदाबाद शहर के 14 स्कूलों की जूनियर व सीनियर वर्ग की 2-2 टीमें भाग लेंगी। इनमें से विजेता टीमें 25 नवम्बर को रोहतक में होने वाली प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। प्रतियोगिता का संचालन प्रांतीय संयोजक विजय रोहिल्ला एवं अनुभव महेश्वरी करेंगे।
संगठन सचिव संजीव शर्मा ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता भारत विकास परिषद् का एक स्थाई प्रकल्प है जिसे परिषद् की सभी शाखाओं द्वारा आयोजित किया जाता है। इससे बच्चों के सामान्य ज्ञान में वृद्धि होती है, बच्चों का भविष्य उज्जवल होता है।
शाखा अध्यक्ष अनिल गर्ग, प्रदीप टिबड़ेवाल, अजय मल्होत्रा, अनुभव महेश्वरी, अमर बंसल छाडिय़ा, महेंद्र सर्राफ एवं पूरी टीम कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए कृतसंकल्प है।