Metro Plus News
फरीदाबाद

भारत विकास परिषद् की भारत को जानो प्रतियोगिता में ए.डी. स्कूल व विद्या मंदिर स्कूल की टीम आई प्रथम

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 25 अक्टूबर: भारत विकास परिषद् की संस्कार शाखा द्वारा एक निजी स्कूल में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश चन्द्र एवं सीए राजकुमार अग्रवाल ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजकुमार अग्रवाल, प्रांतीय महासचिव अनिल मोहन मंगला, जिला अध्यक्ष प्रमोद टिबड़ीवाल एवं सीए दिनेश अग्रवाल विशेष आमंत्रित थे।
कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र जग्गा व संदीप मित्तल ने बताया कि संस्कार शाखा द्वारा केबीसी की तर्ज पर आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता में फरीदाबाद शहर के 10 स्कूलों की जूनियर व सीनियर वर्ग की 2-2 टीमों ने भाग लिया, जिसमें सीनियर वर्ग में ए.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल डबुआ कालोनी एवं जूनियर वर्ग में विद्या मंदिर स्कूल सेक्टर-15की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन दोनों स्कूलों के बच्चे 25 नवम्बर को रोहतक में होने वाली प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता का संचालन प्रांतीय संयोजक विजय रोहिल्ला एवं अनुभव महेश्वरी ने किया।
संयोजक संदीप मित्तल ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता भारत विकास परिषद् का एक स्थाई प्रकल्प है जिसे परिषद् की सभी शाखाओं द्वारा आयोजित किया जाता है। इससे बच्चों के सामान्य ज्ञान में वृद्वि होती है तथा उनका भविष्य उज्जवल होता है।
भारत विकास परिषद् के शाखा सचिव प्रदीप टिबड़ेवाल, महेंद्र सर्राफ, अमर खान, कैलाश शर्मा, वीरेन्द्र अग्रवाल, अजय शर्मा, संजीव शर्मा, नीलेश मंगल, तिलक राज शर्मा, नितिन गुप्ता एवं कल्पना अग्रवाल रश्मि जैन वन्दना दुआ सुनीता रानी प्रिती मित्तल मंजुल माहेश्वरी एवं रमा सरना ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 


Related posts

मंगलवार को बैंकों की हड़ताल मगर इन बैंकों पर नहीं होगा कोई असर

Metro Plus

पुलिसकर्मी के मरने के बाद अब आश्रितों को मिलेगी 30 लाख की रकम, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

Metro Plus

सावधान! कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी, कोरोना वायरस के आज 44 मामले पॉजिटिव आए।

Metro Plus