Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीति

जनहित सेवा संस्था ने किया ग्रामीण आंचल के मेधावी लोगों को सम्मानित

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 26 अक्टूबर: जनहित सेवा संस्था द्वारा राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दयालपुर के प्रांगण में ग्रामीण आंचल के सरकारी स्कूलों के मेधावी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, प्राचार्यो, अध्यापकों एवं समाजसेवियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उप-जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनिता शर्मा, डिप्टी सीएमओ श्रीमती शीला भगत, डा० संजीव भगत तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में महिला थाना प्रभारी बल्लबगढ श्रीमती सविता रानी व अमित अग्रवाल ने पुरस्कार देकर इनका उत्साहवर्धन किया। अतिथिगणों ने संस्था के पदाधिकारीयों की पीठ थपथपाकर उनकी हौंसलाअफजाई की। उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने सम्बोधन में संस्था के कार्यो की सराहना की।
समारोह में विशेष रूप से महिला थाना प्रभारी श्रीमती सविता रानी ने छात्राओं को जागरूक करते हुए उन्हें सजग रहने के लिए कहा और दुर्गा शक्ति के विषय मे बताया।
इस मौके पर छात्राओं ने सैल्फी आटोग्राफ लिया और एसएचओ से उनकी तरह पुलिस अधिकारी बनने के लिए उनसे प्रभावित होकर अपनी अपनी इच्छा जताई।
संस्था के अध्यक्ष सन्त सिंह हुड्डा व सरपंच निशान्त हुड्डा ने सभी अतिथियों का पौधा भेंटकर स्वागत किया। संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत व उपाध्यक्ष पं ओमदत्त शास्त्री ने संस्था के नेक कार्यो से सभी को अपने सम्बोधन से अवगत कराया। समारोह की अध्यक्षता बीईओ बल्लबगढ़ श्रीमती प्रेमलता बौहरा ने की। मंच संचालन संस्था के कोषाध्यक्ष लोकेश शास्त्री ने करते हुए संस्था के कार्यो व उपलब्धियां से सभी को अवगत कराया।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सन्त सिह हुड्डा ने कहा कि संस्था आपसी सहयोग से समय-समय पर नेक कार्य करती रहती है।
इस मौके पर दयालपुर सरपंच निशान्त हुड्डा, कौराली सरपंच सुरेन्द्र बौहरे, विक्रम सरपंच डीग जिला पार्षद विक्रम, संस्था के उपाध्यक्ष पं ओमदत्त शास्त्री, सुनील शास्त्री, विपिन हुड्डा, विनय चौधरी, पीयुष गौतम, दीपक डागर, योगेश लाम्बा, श्रीमती किरनबाला, हेमलता, सतीश चौधरी, सुषमा, राजेश भाटी, प्रदीप सिंह, एवं सचिन नम्बरदार सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

 


Related posts

फौगाट पब्लिक स्कूल ने अंर्तविद्यालयी बाल क्रिकेट प्रतियोगिता मैच 20 रनों से जीता

Metro Plus

फरीदाबाद के विकास में मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव की तैयारियां पूरी: DC

Metro Plus