Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए आयोजित किया गया सर्वजातीय परिचय सम्मेलन

महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा आयोजित सर्वजातीय परिचय सम्मेलन के पहले दिन बने 42 जोड़े
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 अक्टूबर: दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 19वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन आज अग्रसेन भवन सेक्टर-19 में बड़ी धूमधाम से किया गया। प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल ने बताया कि एनसीआर से लगभग 1500 युवक-युवतियों ने इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कराया। सम्मलेन में डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, व्यापारी व नौकरी करने वाले युवक-युवतियों का परिचय कराया गया। परिचय सम्मेलन के पहले दिन 42 जोड़ों ने आपस में विवाह करने की सहमति जताई। वहीं सम्मेलन में चार्टड, पढ़े-लिखे, विधवा, विकलांग, बेसहारा आदि युवक-युवतियों ने अपना परिचय देकर अपने जीवनसाथी को चुनने की गुंजारिश की। प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल ने आए हुए सभी अतिथियों बी.एम. जिंदल, अग्रवाल अर्थ मूवर्स, मुख्य अतिथि जे.पी. गुप्ता, वाइस चेयरमैन क्राउन गु्रप, समारोह अध्यक्ष एम.पी. रूंगटा, स्वागत अध्यक्ष महेश चंद मित्तल, विशिष्ट अतिथि संतगोपाल गुप्ता, नरेश अग्रवाल, आरती खंडेलवाल लक्ष्मण दास सिंगला, प्रहलाद सिंह गोयल, गिरिजा शंकर, दीपक शर्मा का फूल-मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मंच संचालन युगल मित्तल, संजीव कुशवाहा, पवन गर्ग ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक अनिल गुप्ता, युगल मित्तल, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, वरिष्ठ उपप्रधान संजीव कुशवाहा, तेजपाल गर्ग, महासचिव राकेश गर्ग, उपप्रधान बलराज गुप्ता, बी.एल. अग्रवाल, महेश बिछोरिया, प्रमोद गोयल, भुवनेश्वर अग्रवाल, सचिव प्रणीन अग्रवाल, बालकिशन मंगला, विजय बंसल, बी.डी. गोयल, आई.सी. मित्तल, एस.पी. गुप्ता, शिवकुमार मंगला, प्रहलाद राम अग्रवाल, प्रचार सचिव मनीष शर्मा, पवन गर्ग, शिवप्रसाद मुनीम, राम गोपाल कंसल, रचत गोयल, प्रचार मंत्री हेतराम कर्दम आदि का अहम योगदान रहा।
अन्य राज्यों से आए हुए युवक-युवती व उनके परिवार वालों को धर्मशाला में रूकने व उनके भोजन की संपूर्ण व्यवस्था समिति द्वारा करवाई गई है। ये सर्वजातीय परिचय सम्मेलन दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए एक सराहनीय कदम है।

 


Related posts

डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल में फेयरवैल पार्टी के अंदर दीपांशु मेहता मिस्टर डायनेस्टी व जानवी तनेजा मिस डायनेस्टी चुने गए

Metro Plus

जज्बा फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया

Metro Plus

भ्रष्टाचार के चलते विवादों में घिरे DIC ऑफिस के IS Yadav का ट्रांसफर चर्चाओं में!

Metro Plus