महाराज अग्रसेन विवाह समिति के परिचय सम्मेलन में 56 जोड़ों में सहमति
मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 29 अक्टूबर: महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 19वां सर्वजातीय दो-दिवसीय परिचय सम्मेलन 27-28 अक्टूबर को अग्रसेन भवन सैक्टर-19 में बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर कुल 56 जोड़ों में सहमति बनी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लखन कुमार ङ्क्षसगला ने कहा कि शादी योग्य युवक युवतियों के परिचय सम्मेलनों का आयोजन समाज हित में उठाया एक बड़ा कदम है। ऐसे सम्मेलनों में शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपने बच्चों के लिए जीवन साथी चुनने में बड़ी मदद प्राप्त होती है। हमें ऐसे सम्मेलनों में भागीदारी और सहयोग दोनों ही करने चाहिए। इस अवसर पर गुन्नू निट्स के चेयरमैन एस. सी. गुप्ता का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल ने बताया कि डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टड एकाउंटेंट, टीचर, पढ़े-लिखे, व्यापारी, विधवा, विकलांग व नौकरी करने वाले युवक-युवतियों का परिचय कराया गया और परिचय सम्मेलन के दूसरे दिन 56 जोड़ों ने आपस में विवाह करने की सहमति जताई।
प्रमुख व्यक्तियों में समारोह अध्यक्ष अनिल गुप्ता चांदीवाले, स्वागत अध्यक्ष सुरेन्द्र जिंदल, विशिष्ट अतिथि राम रतन गुर्जर, केशव गर्ग, मुकेश गर्ग, बिटटू कंसल, देवेन्द्र गोयल, वेदप्रकाश बंसल, रामकिशोर अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, टेकचंद गर्ग, विनोद भाटी, सुरेश चंद गुप्ता, रमेश चंद गर्ग, ओमप्रकाश गुप्ता अमरचंद मंगला, दिनेश गर्ग, लालचंद जिंदल, मुकेश बंसल, विजय अग्रवाल, सुनील गोयल, अशोक कुमार, ईश्वर प्रसाद गोयल, अरुण गोपाल, त्रिलोक चंद मित्तल, सी.एम. सोनी, ललित खंडेलवाल आदि उपस्थित हुए जिनका फूल-मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक अनिल गुप्ता, युगल मित्तल, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, वरिष्ठ उपप्रधान संजीव कुशवाहा, तेजपाल गर्ग, महासचिव राकेश गर्ग, उपप्रधान बलराज गुप्ता, बी.एल. अग्रवाल, महेश बिछोरिया, प्रमोद गोयल, भुवनेश्वर अग्रवाल, सचिव प्रणीन अग्रवाल, बालकिशन मंगला, विजय बंसल, बी.डी. गोयल, आई.सी. मित्तल, एस.पी. गुप्ता, शिवकुमार मंगला, प्रहलाद राम अग्रवाल, प्रचार सचिव मनीष शर्मा, पवन गर्ग, शिवप्रसाद मुनीम, राम गोपाल कंसल, रजत गोयल, प्रचार मंत्री हेतराम कर्दम आदि का अह्म योगदान रहा।