Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

मानव रचना में हरियाणा के पहले आईआईएफ चैप्टर की शुरुआत

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 अक्टूबर: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन फाउंड्रीमेन का फरीदाबाद चैप्टर स्थापित किया गया। यह हरियाणा का पहला आईआईएफ चैप्टर है जिसे मानव रचना में स्थापित किया गया है। इस सेंटर का हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने उद्वघाटन किया।
इस दौरान उन्होंने मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ० प्रशांत भल्ला का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, आईआईएफ भारतीय फाउंड्री उद्योग के लिए शीर्ष राष्ट्रीय उद्योग निकाय है। आईआईएफ सक्रिय रूप से नवीनतम उत्पादक, ईको फ्रेंडली, कौशल विकास, व्यापार, एक्सपोर्ट प्रमोशन और पॉलिसी एडवोकेसी के प्रचार-प्रसार में सक्रिय रूप से कार्यरत है। मानव रचना परिसर में आईआईएफ, सीईटी, आईआईएफ द्वारा पेश किए गए कार्यक्रमों के प्रशिक्षण और संचालन के लिए फाउंड्री प्रशिक्षकों का विकास करेगा।
इस मौके पर डॉ० प्रशांत भल्ला ने आईआईएफ का मानव रचना कैंपस में स्वागत किया। उन्होंने कहा, भविष्य की नौकरियों के लिए इंजीनियरिंग के छात्रों को अपने कौशल का विकास करने की काफी जरूरत है और वह मानते हैं कि इसके लिए इंडस्ट्री-अकैडमिया का साथ मिलकर काम करना बेहद जरूरी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आईआईएफ का फरीदाबाद चैप्टर इस दिशा में एक बहुत बड़ा योगदान देगा।
इस मौके पर मानव रचना के एमडी डॉ० संजय श्रीवास्तव, एमआरआईआई आरएस के वीसी डॉ०एनसी वाधवा, आईआईएफ के प्रेजिडेंट शशि कुमार जैन, सचिव विनीत जैन, ट्रेजरर डॉ० दीवान समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Related posts

राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए 30 सितंबर तक करें आवेदन: एडीसी अपराजिता

Metro Plus

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा समूचे भारत को कश्मीर बनाना चाहती है कांग्रेस

Metro Plus

महिलाओं को भी मिलना चाहिए पुरूषो के बराबर का दर्जा: सुमन बाला

Metro Plus