Metro Plus News
गुड़गांवफरीदाबाद

महेन्द्र जैन बने जैन समाज पुन्हाना के प्रधान

मैट्रो प्लस से कृष्ण आर्य की रिपोर्ट
पुन्हाना (मेवात), 31 अक्टूबर: श्री दिगम्बर जैन समाज पुन्हाना की कार्यकारिणी का चुनाव जैन मंदिर पुन्हाना में पूर्व प्रधान पदम चंद की अध्यक्षता में हुआ। चुनाव में सर्वसम्मति से महेन्द्र जैन को समाज का प्रधान चुना गया।
महेन्द्र जैन ने समाज द्वारा उन्हें प्रधान बनाए जाने पर सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि समाज ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वे उसे पूर्णतया ईमानदारी व पूरी लगन से निभाएगें।
इसके अलावा पूर्व प्रधान मा. पदम चंद जैन को सर्वसम्मति से समाज का सरंक्षक बनाया गया वहीं सुनील जैन को कोषाध्यक्ष व राजेन्द्र जैन को सचिव चुना गया।
इस अवसर पर महावीर जैन, पूर्व प्रधान गिरिश जैन, दयाचंद जैन, डा. श्यामलाल जैन, महेश जैन, शिखर चंद जैन, प्रदीप जैन, मुकेश जैन, ज्ञानचंद जैन, सतीश जैन सहित अनेक जैन समाज के लोग मौजूद थे।


Related posts

एल्पाईन वैली बोर्डिंग के स्कूली बच्चों ने लिया मैट्रो का मजा

Metro Plus

उपायुक्त डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने डॉ. एमपी सिंह को प्रशंसा-पत्र भेंट कर सम्मानित किया

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल में बच्चों को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई

Metro Plus