Metro Plus News
राजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

नैना चौटाला का आरोप, अजय सिंह चौटाला के परिवार को मक्खी की तरह पार्टी से बाहर निकालना चाहते हैं कुछ लोग

– अजय चौटाला की कर्मभूमि पर भावुक हो नैना चौटाला हरी चुनरी की चौपाल में बोली ताऊ देवीलाल के जमाने से जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं, तो क्या सभी अनुशासनहीन थे- नैना चौटाला
जिंदाबाद के नारे पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगाए तो दुष्यंत व दिग्विजय अनुशासनहीन कैसे हो गए?
– पार्टी से दूर करने की साजिश पिछले दो वर्षों के रची जा रही थी: नैना चौटाला
कुछ लोग नोटिस के माध्यम से दुष्यंत-दिग्विजय को दबाना चाहते हैं। 
ओमप्रकाश चौटाला और संगठन को मजबूत करने के लिए सब मिल कर काम करें: नैना चौटाला 
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
झोंझू कलां, 1 नवंबर: इनेलो पार्टी के कुछ लोग अजय सिंह चौटाला के परिवार को मक्खी की तरह पार्टी से निकाल कर बाहर फैंकना चाहते हैं। इसके लिए उन लोगों ने पिछले दो वर्षों से साजिश रचनी शुरू कर दी थी। जबकि अजय सिंह चौटाला ने पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए अपने 40 वर्ष झौंक दिए। उन्होंने रायमलिकपुर से लेकर चंडीगढ़ तक पैदल चल कर गांव-गांव जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ा है और पार्टी को नया जोश और ताकत दी। हरियाणा की जनता उनकी मेहनत और पार्टी के प्रति समर्पण को भुला नहीं सकती और ऐसे मंसूबे रखने वालों के षड्यंत्र को कभी कामयाब नहीं होने देगी। यह कहना था डबवाली से इनेलो विधायिका नैना सिंह चौटाला का। नैना आज झोंझू कलां के स्टेडियम में आयोजित हरी चुनरी की चौपाल में उमड़ी महिलाओं की भीड़ को संबोधित कर रहीं थी। नैना चौटाला का यहां पहुंचने पर लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
डा. अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि बाढ़ला हलके के झोंझू कला में पहुंची नैना चौटाला अपने संबोधन के दौरान कई बार भावुक नजर आई। उन्होंने दुष्यंत चौटाला को दिए नोटिस के संदर्भ में कई सवाल जनता के समक्ष रखे। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुने गए सांसद दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा में जनता की आवाज उठाई। क्या देश की सबसे बड़ी पंचायत में जनता की आवाज बुलंद करना अनुशासनहीनता है? दुष्यंत और दिग्विजय ने पार्टी को मजबूत करने के लिए लाखों युवाओं को पार्टी से जोडऩे और छात्र संघ के चुनाव बहाल करवाने के लिए दिन-रात काम किया।
नैना चौटाला ने कहा कि युवा शक्ति को पार्टी जोडऩा और छात्रों के हितों के लिए संघर्ष करना क्याअनुशासनहीनता है? उन्होंने गोहाना रैली में हुई नारेबाजी का जिक्र भी किया और सवाल पूछा कि क्या अपनी पार्टी और नेता के जिंदाबाद के नारे लगाना अनुशासनहीता है? नारे लगाना ही अनुशासनहीनता है तो फिर यह परम्परा तो ताऊ जी के जमाने से चली आ रही है और हर कार्यकर्ता ने इसे आगे बढ़ाया है। फिर दुष्यंत व दिग्विजय ने ऐसा अलग क्या कर दिया कि उन्हें निलंबन का नोटिस थमा दिया गया।
नैना सिंह चौटाला ने कहा कि कुछ लोग इस प्रकार के नोटिस दिलवा कर उन्हें दबाना चाहते हैं। डबवाली की विधायिका ने कहा कि जनता की आवाज परमात्मा की आवाज होती है।
नैना चौटाला ने कहा कि इनेलो नेताओं के जेल जाने भी ज्यादा आहत हुई हूं। नैना चौटाला ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश की जनता जो अपना प्यार समर्थन और आर्शीवाद दे रही है, उसके लिए मैं हमेशा आपकी कर्जदार रहूंगी। उन्होंने जब कहा कि वर्ष 2013 में जब पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला और डा. अजय सिंह चौटाला के जेल जाने की घटना ने उन्हें हिला कर रख दिया था, इतना कहते हुए नैना चौटाला के आंसू छलक आए। उन्होंने कहा कि उस घटना से ज्यादा आहत मैं अब पूरी तरह से अनुशासित और पार्टी के लिए दिन-रात एक करने वाले दुष्यंत और दिग्विजय को पार्टी से निकालने का नोटिस बारे पता चला तो वह अंदर तक टूट गई। आंखों से अश्रुधारा फिर बह निकली और वह बोली कि वह इस घटना से बेहत आहत हैं। उन्होंने हरी चुनरी की चौपाल में उपस्थित जनसैलाब से समर्थन मांगते हुए कहा कि आप आप अपना प्यार व समर्थन दुष्यंत व दिग्विजय चौटाला के साथ बनाए रखें ताकि इनेलो पार्टी और संगठन को और मजबूती मिले।
उन्होंने कहा कि महिलाएं लोकतंत्र में अपनी ताकत को कम न आंके और अपनी मनचाही इनेलो की सरकार बनाने के लिए दिन-रात संगठित होकर मेहतन करें और पार्टी सुप्रीमो औमप्रकाश चौटाला को मजबूती प्रदान करें।
नैना चौटाला ने कहा कि चौ. ओमप्रकाश चौटाला संगठन और परिवार के मुखिया हैं, उनका नेतृत्व और दिशा-निर्देश हमें सदा मंजूर है और हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी ताऊ स्व. देवीलाल का लगाया हुआ एक वटवृक्ष है और कुछ लोग पार्टी को दीमक की तरह खा कर खोखला करना चाहते हैं, उनके मंसूबे प्रदेश की जनता किसी भी सूरत में पूरे नहीं होने देंगी।


Related posts

लघु सचिवालय में कल भूल कर भी ना लाए कार नहीं होगी एंट्री! जाने क्यों?

Metro Plus

हार्डवेयर मामले में MCF व प्रशासनिक अधिकारियों पर गिर सकती है गाज, विजिलेंस ने की FIR दर्ज

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल के ग्रेजुएशन-डे में बच्चों ने नृत्य, गीत व फैशन शो से समां बांधा

Metro Plus