Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जनता दे रही है टैक्स, नेताजी ले रहे हैं ऐश!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट

हरियाणा के पूर्व विधायकों पर पेंशन के नाम पर लूटाए जा रहे हैं 22.93 करोड़ रूपये

चंडीगढ, 6 नवम्बर: आम जनता से मोटे-मोटे टैक्स की उगाही कर उनके खून-पसीने की कमाई को किस प्रकार और किन लोगों पर लुटाया जा रहा है, ये तो कोई हरियाणा सरकार से पूछे। लेकिन अब पूछने की भी जरूरत नहीं हैं क्योंकि यह खुलासा अब कर दिया है सरकार की ही उस रिपोर्ट ने जो आरटीआई के माध्यम से मिली है।
ध्यान रहे कि अपना सारा जीवन देश के विकास व निर्माण में खपा देने वाले मजदूरों, किसानों, आम नागरिकों को पेंशन के नाम पर झुनझुना पकड़ाने वाली सरकार एक ओर जहां आम नागरिकों से सिलेंडर की सब्सिडी ना लेने की सरकार अपील कर रही है वहीं पूर्व प्रदेश के पूर्व विधायकों को भारी भरकम रकम पेंशन के नाम पर देकर सरकारी खजाने को लूटाने में लगी है। रोडवेज की बसों के लिए पैसे की कमी का बहाना बताकर रोडवेज का निजीकरण करने वाली इस सरकार के पास पूर्व विधायकों की पेंशन के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है।
जानकारी के मुताबिक आरटीआई एक्टिविस्ट पी.पी. कपूर ने गत् 8 अक्टूबर को पूर्व विधायकों की पेंशन की राशि जानने के लिए हरियाणा विधानसभा में एक आरटीआई लगाई थी। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय के राज्य जन सूचना अधिकारी एवं सीनियर लॉ ऑफिसर शोभित शर्मा ने 30 अक्टूबर को पत्र द्वारा जो सूचनाएं भेजी हैं उनमें यह खुलासा हुआ है कि सरकार द्वारा हरियाणा के कुल 262 पूर्व विधायकों की मासिक पेंशन पर प्रति वर्ष 22.93 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं।
मजेदार बात तो यह है कि सरकार द्वारा पिछले 5 वर्षों में पूर्व विधायकों की मासिक पेंशन में 200 प्रतिशत से ज्यादा तक की वृद्धि की जा चुकी है। जिसके चलते जहां पांच वर्ष पहले एक पूर्व विधायक की न्यूनतम मासिक पेंशन 20,250/- रूपये प्रति माह थी वहीं अब उसकी न्यूनतम मासिक पेंशन बढ़कर 51,750/- रूपये हो चुकी है। अब 161 पूर्व विधायकों को 51,750 रूपये मासिक पेंशन दी जा रही है जबकि 39 पूर्व विधायकों को 90,543/- रूपये प्रति माह पेंशन मिल रही है।
आरटीआई के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक जेल में बंद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को हर माह 2.22 लाख रूपये पेंशन बतौर पूर्व विधायक दी जा रही है। जेल में बंद (फिलहाल 14 दिन की पैरोल पर) अजय चौटाला को 51,750/- रूपये पेंशन मिल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की विधवा जसमा देवी को डबल पैंशन मिल रही है। खुद पूर्व विधायक होने के नाते जसमा देवी को 51,750 रूपये प्रतिमाह तथा पूर्व मुख्यमंत्री की विधवा होने के नाते 99,619 रूपये प्रतिमाह पारिवारिक पेंशन मिल रही है। विश्व के सबसे अधिक धनी उद्योगपतियों की सूची में शामिल व जिन्दल ग्रुप की चेयरमैन सावित्री जिंदल को प्रतिमाह 90,563/- रूपये पेंशन मिल रही है जबकि वह 642 अरब रूपए (8.8 अरब डॉलर) सम्पति की मालिक भी हैं।
इनके अलावा सर्वाधिक मासिक पेंशन 2.38 लाख रूपए रेवाड़ी के पूर्व विधायक कैप्टन अजय सिंह यादव ले रहे हैं। पेंशनधारकों में पूर्व विधायक चन्द्रावती 2,22,525/-, प्रो० सम्पत सिंह 2,14, 763/-, ऐलनाबाद के पूर्व विधायक भागीराम 1,91,475/-, शमशेर सिंह सुरजेवाला 1,75,950/-, अशोक अरोड़ा 1,60,425/-, हरमोहिन्द्र सिंह च_ा 1,60,425/-, चन्द्रमोहन बिश्नोई 1,52,663/, धर्मवीर गाबा 1,52, 663/-, खुर्शीद अहमद 1,52,663/-, फूलचंद मुलाना 1,68,188/-, मांगेराम गुप्ता 1,68,188/-, शकुंतला भगवाडिय़ा 1,68,188/-, बलबीर पाल शाह 2,07,000/-, सतबीर कादियान 1,29,375/-, स्वामी अग्रिवेश 51,750/-, शारदा रानी 1,37,138/-, देवीदास सोनीपत 1,21,613/-, दिल्लू राम कैथल 1,13,850/-, कमला वर्मा 1,13,850/-, कंवल सिंह हिसार 1,21,613/, निर्मल सिंह अंबाला 1,52,663/-, मोहम्मद इलयास 1,37,138/- रूपये प्रति माह आदि के नाम शामिल हैं। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक कुल 262 पूर्व विधायकों को पेंशन दी जा रही है।
आरटीआई एक्टिविस्ट कपूर को मिली जानकारी के मुताबिक पारिवारिक पेंशन योजना के तहत कुल दिवंगत 129 पूर्व विधायकों की पत्नियों पर कुल 3.15 करोड़ रूपए वार्षिक खर्च किया जा रहा है। पांच वर्षों में इस पारिवारिक पेंशन में 200 प्रतिशत वृद्धि की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की विधवा जसमा देवी 99,619/-, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा की माता हरदेवी विधवा रणवीर हुड्डा 23,288/-, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा की माता शारदा रानी विधवा प० चिरंजीलाल 34,931/-, प्रभात शोभा पंडित विधवा प्रभात शेर सिंह 51,750/-, पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पुत्रवधु किरण चौधरी विधवा सुरेन्द्र सिंह 12,937/-रूपये मासिक पैंशन ले रही है।
पांच वर्ष पूर्व विधायकों की विधवाओं की न्यूनतम मासिक पारिवारिक पेंशन 6750/- प्रति माह थी। इसे अब न्यूनतम 12,937/-किया जा चुका है। कपूर ने कहा कि इन विधायकों ने सभी सुख-सुविधाओं, मोटे वेतन, पैंशनें अपने लिए रख लिए।
यदि प्रदेश के पूर्व विधायकों में थोड़ी सी भी गैरत या शर्म हया है तो इन इन पूर्व विधायकों को भारी भरकम पेंशनों का परित्याग करके जनता के सामने एक आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए। वहीं सरकार को भी चाहिए कि समाजसेवा के नाम पर राजनीति करने वाले इन पूर्व विधायकों की इन पेंशनों को तत्काल बंद करे।



Related posts

Haryana Chief Minister Mr. Manohar Lal in a meeting with High Commissioner of Canada H.E. Mr. Nadir Patel

Metro Plus

HighCourt का आदेश से बढ़ेंगी प्राइवेट स्कूलों की मुश्किलें, जानिये कैसे?

Metro Plus

नई शिक्षा नीति से और बढ़ेगा शिक्षा का व्यवसायीकरण: आईपा

Metro Plus